धमतरी

बोर्ड की अवसर परीक्षा 23 से, गोपनीय सामग्रियां वितरण
21-Jul-2024 3:04 PM
बोर्ड की अवसर परीक्षा 23 से, गोपनीय सामग्रियां वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 जुलाई।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दूसरी बार बोर्ड की अवसर परीक्षा ले रही है। इसके लिए गोपनीय सामग्री का वितरण 21 जुलाई को संकुल केंद्र शिव सिंह वर्मा स्कूल में हुआ। जिसे थाने में गोपनीय सामग्रियां रखी गई। 23 जुलाई को परीक्षा के पहले थाने से निकाला जाएगा।

द्वितीय मुख्य परीक्षा संचालन जिले में 7 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें धमतरी के डॉ. शोभाराम देवांगन उमावि, शिव सिंह वर्मा उमावि, सेजेस हटकेशर, करुद के सेजेस और कन्या शाला कुरूद, नगरी में सेजेस श्रृंगी ऋषि और मगरलोड में सेजेस स्कूल को केंद्र बनाया गया है। सभी 7 केंद्राध्यक्षों को प्रश्नपत्र के साथ ही उत्तर पुस्तिका का वितरण एक साथ किया गया। गोपनीय सामग्री को संबंधित क्षेत्र के थाने में जमा भी करा दी है। 

बोर्ड की परीक्षा में पूरक, फेल या अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को फिर से बोर्ड परीक्षा दिलाने का मौका मिला है। धमतरी जिले में 2 हजार 365 छात्रों ने पंजीयन कराया है। शिक्षा विभाग अनुसार 10वीं में 1091 और 12वीं में 1274 छात्र-छात्रा परीक्षा में शामिल होंगे। मार्च महीने आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा में 551 छात्र पूरक आए थे। 473 परीक्षार्थी फेल और 67 अनुपस्थित रहे। इसके अलावा 12वीं की परीक्षा में 582 पूरक, 464 फेल, 28 अनुपस्थित व 196 ने श्रेणी सुधार के लिए आवेदन किया है। परीक्षा सुबह 9.15 बजे से दोपहर 12.15 बजे होंगी। सुबह 9 बजे से छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। 

बीते साल 10वीं, 12वीं में 18 हजार परीक्षार्थी हुए थे शामिल
शिक्षा सत्र 2023-24 में 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 18 हजार 734 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जबकि 18 हजार 834 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था। 10वीं में 8196 और 12वीं में 10538 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 10वीं में 7172 और 12वीं में 8546 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें अनुत्तीर्ण, पूरक व अनुपस्थित छात्रों को फिर से दोबारा मौका मिला है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news