गरियाबंद

विधायक इंद्र कुमार ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
21-Jul-2024 4:44 PM
विधायक इंद्र कुमार ने  किया विकास कार्यों का  लोकार्पण-भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 21 जुलाई।
  तर्री में अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू के मुख्य आतिथ्य एवं अध्यक्षता पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, विशेष अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज, जनपद सदस्य संगीता शर्मा, किसान नेता युधिष्ठिर चंद्राकर, तर्री के सरपंच ओमिन विजय रात्रे,उप सरपंच वर्षा संतोष मिश्रा की विशेष उपस्थिति में गांव में अतिरिक्त कक्ष निर्माण शासकीय प्राथमिक शाला, मां परमेश्वरी भवन रोड निर्माण, महिला भवन रोड निर्माण, साहू भवन रोड निर्माण एवं कामगार सेड निर्माण, रंगमंच निर्माण शांति नगर का भूमिपूजन के साथ-साथ भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति का अनावरण किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत सपना को साकार करते हुए हम सभी को शिक्षा पर विशेष फोकस करना है,तभी विकसित भारत का सपना साकार होगा।

विधायक श्री साहू ने कहा कि राज्य के विष्णु देव साय सरकार गांव गरीब किसानों युवाओं सहित सभी वर्गों के लिए विजन तैयार कर विकास कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय में भी हमर छत्तीसगढ़ के गरीब किसान के बेटा भी कलेक्टर, तहसीलदार, इंजीनियर, डॉक्टर बनेंगे। 
कार्यक्रम को पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज ने भी संबोधित करते हुए इस अवसर की सभी को बधाई दिए। 

विधायक श्री साहू ने ग्रामवासियों की मांग पर तालाब सौंदर्यीकरण के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा की। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, जिला खनिज न्यास सदस्य मुकेश ढिढी, डॉ निमाई विश्वास, व्यासनारायण साहू, नवल साहू, मनीष देवांगन, कैलाश तिवारी, ईश्वरी देवांगन,ईश्वर देवांगन,तनु मिश्रा,धनमति साहू,संजय साहू,मुकुंद मेश्राम,अंकित मेघवानी,राजू रजक,पार्षद रवि साहू,ग्राम दुलना सरपंच उमेश साहू,ग्राम पटेवा सरपंच राजू पाल, श्रीमती नीता धीवर,दउवा राम साहू दुलना,पार्षद पद्मिनी सोनी,पूर्व सरपंच ललिता सिंहा, डिहू राम साहू,सहित भारी संख्या में अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news