बस्तर

नाबालिग मिली सडक़ किनारे, पुलिस ने छोड़ा चाइल्ड केयर
21-Jul-2024 10:22 PM
नाबालिग मिली सडक़ किनारे, पुलिस ने छोड़ा चाइल्ड केयर

जगदलपुर, 21 जुलाई। तोकापाल के गांधी चौक में एक नाबालिग बालिका को देखा गया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी डायल 112 को दी, जिसके बाद बच्ची को परपा थाना लाया गया, जहाँ से उसे धरमपुरा स्थित चाइल्ड केयर भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि ग्राम तोकापाल गांधी चौक में रहने वाले गणपति नागेश ने बताया कि एक 13 -14 साल की बालिका जो अपना नाम पता कुछ भी नहीं बता पा रही है। मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने 13- 14 वर्ष की लडक़ी जो सलवार सूट पहनने के साथ ही स्थानीय हल्बी भाषा का इस्तेमाल कर रही थी। मौके पर डरी सहमी नजर आ रही थी, जिसे आसपास के लोगों ने नाश्ता कराने के बाद डायल 112 गाड़ी में बैठाया गया और नाम पता पूछने पर कुछ भी नहीं बता रही थी। काफी प्रयास किया गया नाम पता कुछ नहीं बताई।

 तोकापाल के रहने वाले 7-8 गांव वालों से लडक़ी का फोटो खींचकर जानकारी हासिल किया गया, लेकिन कुछ भी जानकारी नहीं मिल पाई। काफी प्रयास करने के बाद गुमशुदा लडक़ी अपना नाम पता नहीं बता पाने से लडक़ी को थाना परपा लाया गया, जहाँ से उसे चाइल्ड केयर छोड़ दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news