बस्तर
शिनाख्त नहीं, बस्तर पुलिस ने जगह-जगह चिपकाए पोस्टर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 जुलाई। परपा थाना क्षेत्र के ग्राम बिरिंगपाल के जंगल में दो सप्ताह पहले फाँसी में लटके एक युवक का सड़ा गला हुआ शव देखा गया, जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेकाज भिजवाया, वहीं मृतक के शिनाख्त में जुट गई थी, लेकिन 2 सप्ताह से अधिक समय गुजरने के बाद भी अब तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। ऐसे में परपा पुलिस ने मृतक का पोस्टर जगह जगह चिपकाते हुए अपना नंबर भी जारी किया है, जहाँ किसी को भी इसके बारे में पता चलते ही पुलिस से संपर्क करने की बात कही है।
परपा थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि दो सप्ताह पहले शनिवार की सुबह गांव के लोग जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गए हुए थे, उसी समय लोगों ने देखा कि एक युवक का शव सड़े गले स्थिति में पेड़ में लटका हुआ था।
गाँव वालों ने इसकी जानकारी गाँव के लोगों के साथ ही पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने देखा कि शव पूरी तरह से सड़ गया था, जिससे कि बदबू भी आ रहा था, इसके अलावा घटनास्थल पर एक लकड़ी और टार्च भी पाया गया है, जिसके आधार पर मृतक की शिनाख्त की जा रही थी।
इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से मृतक के बारे में जानकारी जुटाने में लगे हुए है, थाने में दर्ज गुमशुदाओं के बारे में जानकारी लेने में जुट गए है, फिलहाल अबतक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।