धमतरी

आंबा केंद्र में मनाया निक्षय दिवस
21-Jul-2024 10:31 PM
आंबा केंद्र में मनाया निक्षय दिवस

कुरुद, 21 जुलाई। पिरामल टीम द्वारा अटंग आंगनबाड़ी केंद्र में निक्षय दिवस का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य समुदाय को तपेदिक (टीबी) के बारे में जागरूक करना था।

इस आयोजन में टीबी के लक्षणों, जांच और उपचार के बारे में जानकारी दी गई और लोगों को प्रोत्साहित किया गया कि वे अपने आसपास के संदिग्ध लोगों को निकटतम टीबी जांच केंद्र पर भेजें। इस कार्यक्रम में सीएचओ, आरएचओ, एएनएम और मितानिन की सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने जागरूकता सत्रों का संचालन किया।

कार्यक्रम के दौरान टीबी पर आधारित पर्चे और पोस्टर वितरित किए गए। स्वास्थ्य विशेषज्ञों और टीबी से उबरे लोगों के साथ प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किए गए, जिसमें उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और टीबी जागरूकता फैलाने में सहयोग किया।

इस आयोजन के परिणामस्वरूप, समुदाय में टीबी के बारे में जागरूकता में वृद्धि हुई, स्वास्थ्य अधिकारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और समुदाय के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी देखी गई।

 संदिग्ध टीबी मामलों की जांच के लिए अधिक संदर्भ प्राप्त हुए और टीबी के प्रति कलंक में कमी आई, जिससे अधिक लोग मदद लेने के लिए प्रोत्साहित हुए। बेहतर स्वास्थ्य प्रथाओं का प्रचार हुआ, जिससे दीर्घकालिक टीबी नियंत्रण में मदद मिली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news