सरगुजा

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना बस में दवाई खत्म
21-Jul-2024 10:33 PM
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना बस में दवाई खत्म

बाहर से दवा लेने की दी जा रही सलाह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 21 जुलाई। नगर पंचायत लखनपुर क्षेत्र में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना बस के माध्यम से नगरीय क्षेत्र के 15 वार्डों में बस के द्वारा एमबीबीएस डॉक्टर, फार्मासिस्ट के द्वारा मरीजों को देखकर निशुल्क दवा देकर इलाज किया जाता है। डॉक्टर इलाज कर रहे हैं, लेकिन दवा उपलब्ध नहीं होने कारण मरीज को केवल जांच और टेस्ट करा कर बाहर से दवा लेने की सलाह दी जा रही है।

काफी संख्या में गरीब मरीज मुख्यमंत्री स्लम  स्वास्थ्य योजना बस सेवा के माध्यम से निशुल्क इलाज कराते हैं। इलाज कराने आए मरीज शब्बीर खान ने कहा- मेरा डॉक्टर द्वारा टेस्ट जांच किया गया, लेकिन दवा लेने जब गया तो वहां पर दवा उपलब्ध नहीं था, बाहर से दवा लेने की सलाह दे रहे हैं। शासन के परिवर्तन होते ही दवा का मिलना कम हो गया, केवल टेस्ट और जांच कराने के नाम से जा रहे हैं।

बीएमओ लखनपुर स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. पी. एस.मार्को द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना बस का संचालन जिला से किया जाता है,इसकी दवा वहीं से उपलब्ध कराया जाता है।

एपीएम तुषार सोनी द्वारा इस संबंध में फोन पर चर्चा करने से उनके द्वारा बताया गया कि नगरी निकाय प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य बस योजना का संचालन होती है। दवा खत्म हो गई थी। एक साथ आर्डर किया जाता है,दवा आ चुकी है, अब दवा उपलब्ध हो जाएगा।


अन्य पोस्ट