सरगुजा

कार से गांजा तस्करी, फरार तस्कर बंदी
21-Jul-2024 10:34 PM
कार से गांजा तस्करी, फरार तस्कर बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 21 जुलाई। कार से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले फरार गांजा तस्कर को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली है। मामले में 50 किलोग्राम गांजा कुल किमती लगभग 10 लाख रुपये एवं घटना में प्रयुक्त कार बरामद किया गया था। आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम जब्त किया गया। मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक़ कोतवाली पुलिस टीम को 18 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन का चालक एवं अन्य साथी कार में भारी मात्रा मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने हेतु रायगढ़ से अम्बिकापुर ला रहे हैं। लुचकी घाट के पास पुलिस टीम तैनात कर संदिग्ध कार की घेराबंदी की गई।

 इस बीच संदिग्ध  कार का चालक एवं अन्य साथी पुलिस टीम की भनक पाकर बीच रास्ते में ही कार को छोडक़र झाडिय़ों का सहारा लेकर मौक़े से फरार हो गए थे। पुलिस टीम द्वारा कार की जाँच करने पर कुल 50 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल किमती लगभग 10 लाख रुपये का बरामद किया गया था।

पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी के सम्बन्ध में तकनीकी जानकारी प्राप्त कर आरोपी की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम राहुल सोनी मध्यप्रदेश का होना बताया।

आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर 50 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा ओडिशा से अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर तस्करी कर अर्टिगा कार से परिवहन करना स्वीकार किया। लुचकी घाट के पास पुलिस टीम देखकर कार एवं गांजा को मौक़े पर छोडक़र फरार होना बताया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news