राजनांदगांव

खेत लबालब, शिवनाथ और उसकी सहायक नदियों की धार और बढ़ी
22-Jul-2024 2:30 PM
खेत लबालब, शिवनाथ और उसकी सहायक नदियों की धार और बढ़ी

सावन के पहले दिन लगी झड़ी, मोंगरा से 10 हजार क्यूसेक छोड़ा जा रही पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 जुलाई। जिले में मानसून की मेहरबानी से मूसलाधार बारिश हो रही है। सावन के पहले दिन झड़ी लगने से नदी-नालों का जलस्तर उफान पर है। शिवनाथ नदी समेत अन्य सहायक नदियों की धार लगातार बढ़ रही है। बांध-बैराजों से छोड़े जा रहे पानी से नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है।

शिवनाथ और अन्य नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही है। लगातार हो रही बारिश से खेत लबालब हो गए हैं। खेतों में पानी की भरपूर आवक होने से फसलें लगभग डूब गई है। ऐसे में किसानों को बारिश थमने का भी इंतजार है। फिलहाल फसलों के लिए पर्याप्त पानी खेतों में मौजूद है। जिले में पिछले 48 घंटे के भीतर 140 मिमी बारिश हुई है। दो दिनों से बरसात की वजह से पूरा जिला पानी-पानी हो गया है।

शिवनाथ के तटीय इलाकों में प्रशासन ने अलर्ट घोषित किया है। तटीय इलाकों के गांवों में पानी घुसने का खतरा भी बढ़ गया है। मानपुर क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से मोंगरा जलाशय छलक रहा है। करीब सप्ताहभर पहले बैराजों में पानी को लेकर हाहाकार की स्थिति थी। अब परिस्थितियां बदल गई है।

बताया जा रहा है कि कैचमेट एरिया के पानी से बांध-बैराज पूरी तरह से भर चुके हैं। पिछले दो दिनों से हुई बारिश के कारण मोंगरा जलाशय पूरी तरह से भर गया है। फिलहाल मोंगरा से 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं सूखा नाला से 1000, घुमरिया से 700 और खातूटोला बैराज से 350 क्यूसेक पानी लगातार छोड़ा जा रहा है।

 इस संबंध में मोंगरा जलाशय के ईई आफताब आलम ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि लगातार हो रही बारिश से स्थिति बेहतर हो गई है। बांध-बैराज अब भर गए हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण पानी भी छोड़ा जा रहा है। उधर शिवनाथ और अन्य नदियां बौरा गई है। खेत-खलिहान में पर्याप्त पानी होने के कारण किसान अब अच्छी फसल की उम्मीद लगाए हुए हैं। रविवार शाम को भी अच्छी बारिश हुई। सोमवार सुबह से अनवरत हो रही बारिश के कारण लगातार नदी-नाले छलक रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news