गरियाबंद
गाज से दो बैल की मौत
22-Jul-2024 2:36 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गरियाबंद, 22 जुलाई। क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से बिजली गरज चमक के साथ बारिश जोरों से हो रही है। इसी बीच किसान अपने खेत में हल चला कर दोपहर घर जाने के समय जोड़ा बैल आकाशीय बिजली की चपेट आने से मौत, पशु चिकित्सक पीएम कर सौंपा किसान को।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गरियाबंद क्षेत्रों में जोर की गरज चमक के साथ अधिक बारिश हो रही थी। इसी दरमियान ग्राम खरहरी के किसान गणेश प्रसाद चक्रधारी अपने खेत से धान बयासी हल चला कर घर वापसी के समय जोर से बारिश व आकाशीय बिजली चमकी जिसके चपेट में दोनों बैल आने से घटना स्थल पर मौत हो गई। पशु चिकित्सक द्वारा पीएम किया गया। वहीं किसान शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे