राजनांदगांव

मोहारा आश्रम में मना गुरूपूर्णिमा महोत्सव
22-Jul-2024 3:00 PM
मोहारा आश्रम में मना गुरूपूर्णिमा महोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 जुलाई। योग वेदांत सेवा समिति द्वारा मोहारा स्थित संत श्री आशाराम आश्रम में पादुका पूजन कर गुरूपूर्णिमा महोत्सव मनाया। इस अवसर पर विविध आयोजन भी किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरू वंदना से हुआ। कार्यक्रम के अंत में भंडारे का भी आयोजन किया गया।

श्री योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष रोहित चंद्राकर व कोषाध्यक्ष टीके चंद्राकर ने बताया कि पूज्य बापूजी ने अपने भक्तों को गुरुपूर्णिमा पर यही संदेश देते रहे है कि लघु जीवन से ऊपर उठो, खाना-पीना, सुखी-दुखी होना यह तो कुत्ता भी जानता है। दुख आए तो दुखहारी हरी की शरण जाओ, दुखी व्यक्ति का दु:ख तब तक निंंदा रहता है, जब तक वह संसार के सुख से दु:ख को दबाना चाहता है अथवा छल-कपट करके सुखी होना चाहता है, जब दु:खहारी भगवान की शरण जाए, ब्रम्ह्वेता संत की आज्ञा के अनुसार सत्संग सुने, सच्चाई से व्यव्हार करे तो उसका दु:ख सदा के लिए मिट जाता है। गुरुपूर्णिमा महोत्सव में डोंगरगढ़, डोंगरगांव, छुरिया, चौकी, मोहला, खैरागढ़, गंडई के समिति के सेवाधारी भाई-बहन तथा जिले के साधकों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news