दुर्ग

40 साल बाद मिले विद्यार्थी एलुमिनी मीट में सहपाठियों को देख खिल उठे चेहरे
22-Jul-2024 3:22 PM
40 साल बाद मिले विद्यार्थी एलुमिनी मीट में सहपाठियों को देख खिल उठे चेहरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 22 जुलाई। चालीस वर्षों के लंबे अंतराल के बाद बीएसपी हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-1 के विद्यार्थियों ने शहर के एक होटल में एलुमिनी मीट आयोजित कर अपने चालीस वर्षों का सफर अपने शब्दों में सहपाठियों के संग साझा किया।

रूपेंद्र चंद्राकर ने खेती को अपना जीवन यापन का जरिया बनाते हुए अपने फार्म हाउस के बारे में विस्तार से बताया। दानेश्वर ने सेक्सोफोन बजा कर मधुर संगीत से समा बांध दिया। बैच के कई साथी सरकार के विभिन्न विभागों में उच्च पदों पर आसीन हैं, जबकि पंकज अग्रवाल और विजय तिवारी ने मेडिकल के क्षेत्र में खुद को काबिज कर रखा है।

इस कार्यक्रम में भाग लेने विवेक वाटवे नाशिक और सुनील पाटिल जलगांव से भिलाई पहुंचे। सभी लोगों ने डीजे की धुन पर ग्रुप डांस किया। अंत में सभी साथियों को चालीस वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। फिर से हर वर्ष मिलने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम में विवेक वाटवे, दिलीप कोल्हे, संतोष दुबे, शैलेंद्र खंडेलवाल, जयंत, संजय मलिक, भूषण हिरवे, विद्युत नाथ, दानेश्वर, कमल श्रीवास्तव, चंदन दास, कन्हैया यादव, अरुण प्रधान, विजय तिवारी, कैलाश पाठक, हरविंदर पाल सिंह, रवि चौधरी, रूपेंद्र चंद्राकार, अतुल कुलकर्णी, डी रवि शंकर, राजेंद्र प्रसाद सिंह, योगेश गुप्ता, किशोर चौहान, मनीष गोस्वामी, पंकज अग्रवाल, के वी चलपति राव, सुनील पाटिल, मनोज जगदाले, कामेश्वर, सोमेश गुप्ता, अनिल पांडे, लक्ष्मण, अरुण चौधरी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news