दुर्ग
बेटे के जन्मदिन पर स्टेशनरी समान वितरित कर पौधरोपण
22-Jul-2024 3:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
उतई, 22 जुलाई। शासकीय नवीन प्राथमिक शाला केसरा दानीपारा में सार्थक दानी एवं हर्षिता दानी के पुत्र ऋधान दानी के जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय के बच्चों को स्टेशनरी समान कापी, पेन्सिल, इरेजर,कटर तथा चाकलेट का वितरण किया गया। विगत वर्षों में दानीजी द्वारा बच्चों को पढ़ाई में उत्साहवर्धन के लिए स्टेशनरी समान वितरित करते हैं तथा विद्यालय को अन्य सहयोग भी प्रदान करते आ रहे है। दानी परिवार द्वारा विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। दानी जी के इस सहयोग के लिए विद्यालय के शिक्षक नारायण प्रसाद साहू, अनकेश्वर प्रसाद महिपाल, हेमंत कुमार सेन, चेतन लाल साहू ने आभार व्यक्त किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे