दुर्ग

रामदेव बाबा दरबार में गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का तांता
22-Jul-2024 3:42 PM
रामदेव बाबा दरबार में गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का तांता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 22 जुलाई। पुलगांव नाका नवकार परिसर स्थित रामदेव बाबा दरबार में गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर रविवार को श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी। दरबार में सुबह से ही भजन कीर्तन की गूंज गंजयमान रही। जिसकी धुन में नाच गाकर श्रद्धालुओं द्वारा गुरुदेव सोहनलाल बापजी (चालीसगांव महाराष्ट्र) के प्रति अपनी श्रद्धा और आस्था प्रकट की गई।

इस दौरान भक्तमाता शांतादेवी बापजी से आशीर्वाद लेने श्रद्धालुओं की कतारे लगी रही। महोत्सव में पूर्व विधायक अरुण वोरा सपरिवार शामिल हुए। उन्होंने भक्तमाता शांतादेवी बापजी के दर्शन कर शहर की सुख समृद्धि के लिए कामना की। इसके अलावा अन्य जनप्रतिनिधि भी दर्शन के लिए दरबार पहुंचे। महोत्सव में विशेष पूजा-अर्चना व महाआरती उपरांत महाप्रसादी (भंडारा) का वितरण किया गया।

श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। महोत्सव में दुर्ग भिलाई के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों से श्रद्धालु शामिल हुए। फलस्वरुप दरबार में दिनभर मेला का माहौल रहा। इस दौरान रामदेव बाबा दरबार के प्रमुख रमेश कुमार जैन, पायल जैन, आशीष जैन, महावीर बाफना, प्रवीण पींचा, गौरव बजाज, राकेश धाड़ीवाल, गौतम धाड़ीवाल मोंटी सोनी, मनीष छाजेड़, संतोष छाजेड़, प्रशांत शर्मा के अलावा अन्य सदस्य व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news