दुर्ग

भारी बरसात से जल भराव, जनता परेशान-वोरा
22-Jul-2024 3:51 PM
भारी बरसात से जल भराव, जनता परेशान-वोरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 22 जुलाई। निगम एरिया के 60 वार्डों में रुक रुक कर भारी बरसात ने जनता को पानी भराव से परेशान कर दिया। अवकाश का दिन होने के कारण अधिकारी नजर नहीं आ रहे शिवनाथ में जलस्तर बढ़ रहा है। लोगों का आवागमन पुराने पुल पर बना हुआ है, जिससे कभी भी बड़ी घटना घट सकती है।

प्रशासन ने पूर्व में कोई भी तैयारी नहीं की वार्डों में भी घरों में पानी घुस रहा है। जनता आक्रोशित है बड़े नाले नाली की सफाई पूरी नहीं हो पाई पूर्व विधायक अरुण वोरा को शहर के मध्य बस्ती के लोग ने अपनी पीड़ा दिखाई।

श्री वोरा ने बरसात में भीगते हुए नदी तट व वार्डो का दौरा किया कलेक्टर से दूरभाष में सम्पर्क करना चाहा किन्तु सम्पर्क नहीं हो सका। निगम आयुक्त से शहर की मॉनिटरिंग कर जल भराव एरिया के लोगों की मदद करने कहा साथ ही पुलिस प्रशासन से बरसात के कारण लगे पुलगांव रोड जाम व नदी के पास गश्त बढ़ाने की आवश्यकता बताया। जलभराव क्षेत्र के दौरे में काँग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा राजकुमार साहू व राजकुमार पाली भी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news