दुर्ग

कबीर आश्रम में गुरु पूर्णिमा मनाया
22-Jul-2024 4:02 PM
कबीर आश्रम में गुरु पूर्णिमा मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 22 जुलाई। निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम नेहरू नगर भिलाई में 21 जुलाई को प्रात: 10 बजे से गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंगलदास उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक रूप से गुरु महिमा पाठ से किया गया। इसके बाद समिति के ट्रस्टी आत्मा राम साहू, खिलावन प्रसाद साहू तथा डॉ. हीरालाल साहू ने गुरु की महिमा पर अपने विचार रखे।

 मुख्य वक्ता मंगल दास मंगलम साहेब ने कहा कि कबीर साहेब के बताए मार्ग को अपने जीवन में उतार कर आत्मसात करें, तभी जीवन सार्थक होगा। गुरु की महिमा और उसके आचरण को हम स्वयं समझे, जानें और दूसरों को भी गुरु के बताए मार्ग पर चलने को कहा गया।

 अन्य वक्ताओं ने भी साहेबजी की आरती और गुरु की महिमा पर वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में संगीत शिक्षा की व्यवस्था की घोषणा की गई, जिसे संगीत गुरु मानक साहू एवम तिलक वर्मा के मार्गदर्शन में संचालित की जाएगी।

इच्छुक लोगों को आश्रम समिति से संपर्क करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके बाद कबीर साहेब के उपस्थित भक्तजनों ने कबीर दास के भजनों की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में प्रेमा दास, शीला हिरवानी, उर्मिला साहू, जयंती साहू , कुमार भारद्वाज, के वी राव, गोविंद साहू, संतोष कुमार सिंह, विजय दादर, मंथिर लाल, तुला राम, देविका, टेकचंद, ओमेश्वरी  चंद्रहास, गिरीश कुमार, भुखऊ राम, लक्ष्मी, कल्पना, रामाधार साहू, कुंजबिहारी, सरस्वती, दलजीत के अलावा निर्मल ज्ञान मंदिर के ट्रस्टी गण तथा प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे। इसके साथ ही महिला प्रकोष्ठ तथा युवा प्रकोष्ठ भी अपनी सहभागिता दी। इसके साथ कबीर पंथ के अनुयाई तथा धार्मिक जन भी कार्यक्रम को सफल बनाने  उपस्थित रहे। यह जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. दीनदयाल साहू ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news