दुर्ग

सावन शुरू, शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
22-Jul-2024 4:10 PM
सावन शुरू, शिव मंदिरों  में उमड़ी भक्तों की भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 22 जुलाई। सावन के महीने का भक्तों को बेसब्री से इतंजार रहता है। देवो के देव महादेव एवं माता पार्वती का विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। शिवालयों में भीड़ उमड़ पड़ी है ऐसे में सावन माह का सोमवार बेहद ही शुभ माना गया है। पहला सोमवार होने के कारण शिव भक्तों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। जय भोले कावडिय़ा संघ नयापारा द्वारा शिवनाथ नदी स्थित शिव मंदिर से भजन कीर्तन के साथ यात्रा निकालकर ओमकारेश्वर मंदिर पहुंची। शिव भक्त महादेव को जल व दूध से अभिषेक कर फूलों से श्रंृगार किया।

पूर्व विधायक अरुण वोरा ने सावन माह के प्रथम दिन शिव मंदिरों में पहुंचकर भगवान भोले शंकर जी की पूजा-अर्चना की व सभी शहरवासियों की मनोकामना पूर्ण हो एवं सुख समृद्धि में वृद्धि हो की कामना की।

इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेश शर्मा, कमलेश देवदास, विद्या शर्मा, तरुण देवदास, मुन्नु साहू, छोटू देवदास, रमेश श्रीवास्तव पप्पू, खिलावन देवदास, लक्की साहू, राजेश देवदास आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news