दुर्ग

अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस पर जिला स्तरीय शतरंज स्पर्धा
23-Jul-2024 2:14 PM
अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस पर जिला स्तरीय शतरंज स्पर्धा

तुषार, विराट, प्रांजल एवं अभिनव बने विजेता

 गल्र्स वर्ग में रक्षा, मानस्वी, इशिका व परिधि बनी चैंपियन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 जुलाई।
प्रदेश शतरंज के मार्गदर्शन में जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा लोहाना महाजन समाज के सहयोग से रविवार 21 जुलाई को एक दिवसीय जिला स्तरीय अंडर 7,9,11 एवं अंडर 13 की शतरंज चैंपियनशिप जलाराम संस्कृतिक भवन सिविल लाइन दुर्ग में सम्पन्न हुई। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी सुरेंद्र शर्मा ,कार्यक्रम के अध्यक्ष समाजसेवी प्रवीण भाई आडतीया विशेष अतिथि संरक्षक चंद्रीकादत्त चंद्राकर,गुलाब चौहान ने पुरस्कार वितरण किया। जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं तुलसी सोनी ने जानकारी देते हुए बताया की अंडर 7 बॉयज केटेगरी में प्रथम स्थान तुषार यादव द्वितीय स्थान तेजप्रकाश शर्मा अंडर 7 केटेगरी गल्र्स वर्ग में प्रथम स्थान रक्षा सिंह द्वितीय स्थान देवांशी देवांगन अंडर 9 केटेगरी बॉयज वर्ग में प्रथम स्थान विराट अय्यर द्वितीय स्थान चनवीर सिंग में गल्र्स वर्ग में प्रथम स्थान मांनस्वी शर्मा द्वितीय स्थान ऐश्वर्धा कश्यप अंडर 11 केटेगरी  बॉयज वर्ग में प्रथम स्थान प्रांजल सिंह द्वितीय स्थान चेतस मांडले गल्र्स वर्ग में प्रथम स्थान इशिका अरण्य मडक़े द्वितीय स्थान रुही शर्मा एवं अंडर 13 केटेगरी के बॉयज वर्ग में प्रथम स्थान अभिनव राजपूत द्वितीय स्थान शशींद्र सिंह तथा गल्र्स वर्ग में प्रथम स्थान परिधि लहरे द्वितीय स्थान काशवी जैन ने प्राप्त किया तथा सभी खिलाड़ी राज्य शतरंज स्पर्धा के लिए चयनित हुए जो की 1 से 4 अगस्त तक सेक्टर 5 भिलाई के अग्रसेन भवन में आयोजित है। 

मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेंद्र शर्मा ने इस अवसर पर भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए  कहा कि आयोजन के माध्यम से ही प्रतिभा निखरकर सामने आती है। उन्होंने आगे आयोजन में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। समाजसेवी प्रवीण भाई ने भी भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

अंडर 7 बॉयज वर्ग में तृतीय स्थान आर्यन गोयल एवं चतुर्थ स्थान 
रिशान वर्मा तथा गल्र्स वर्ग में तृतीय स्थान सभवी शर्मा चतुर्थ स्थान गुणिषा जैन अंडर 9 के बॉयज वर्ग में  तृतीय स्थान वेदांत सूद चतुर्थ स्थान अयान मखीजा गल्र्स वर्ग में तृतीय स्थान माघी सिंह चतुर्थ स्थान कायना देशलहरा अंडर 11 में बॉयज वर्ग में तृतीय स्थान भार्गव साहू चतुर्थ स्थान रुद्रांश आमटे गल्र्स वर्ग में तृतीय स्थान हर्षिता कोंडप्पा चतुर्थ स्थान रिदिमा त्रिपाठी अंडर 13 बॉयज वर्ग में तृतीय स्थान एम डी बिलाल शेख चतुर्थ स्थान आदित्य राज दिवेदी गल्र्स वर्ग में तृतीय स्थान आयनी त्रिपाठी चतुर्थ स्थान चारवी मंडिले ने प्राप्त किया। 

सीनियर नेशनल आर्बिटर दिव्यांशु उपाध्याय स्पर्धा के चीफ आर्बिटर थे। आर्बिटर टीम में एस के भगत, संदीप पाटले, जयंता दास, शेख लतीफ शामिल थे। आयोजन में प्रमुख रूप से तुलसी सोनी, उपाध्यक्ष एस के भगत, दिनेश जैन, दिनेश नलोडे, हरीश सोनी, त्रिलोक सोनी,बद्री ताम्रकार ने सराहनीय योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन शेख लतीफ एवं आभार प्रदर्शन संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news