दुर्ग

बाबा दरबार में गुरुपूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
23-Jul-2024 2:32 PM
बाबा दरबार में गुरुपूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 23 जुलाई।
बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग गुरुपूर्णिमा महोत्सव पर रविवार को श्रदालुओं की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी। सुबह 10  बजे से गुरु पूजन हवन शान्ति पाठ किया गया फिर 11 बजे से श्रद्धा सुमन मानस परिवार उतई के द्वारा मानस गान, 2 बजे से सिया की राम संगीतमय भजन मंडली खट्टी अभनपुर गायिका मालती निषाद के मन्डली द्वारा भजन कीर्तन गाया गया, जिनको सुनकर सभी भक्तगण नाचने एवं झुमने लगे सभी के दिल जीत लिया।

तिसरा कनक सिया मानस परिवार कटंगी गन्डई के छोटी सी बालिका द्वारा भजन गाकर सभी भक्तों को मंत्र मुगध कर दिया भोलेनाथ के एवं राम  के गीत गाकर सुनाया गया एवं गुरु शिष्य के बारे में प्रकाश डाला गया।

चतुर्थ ओम आदित्य मानस परिवार संतोष ढी़मर विनीता ढ़ीमर ख्याति मंडली के द्वारा रात्रि 7 बजे से 10 बजे तक कथा रसपान कराया गया एवं गीत से भक्तों के मन को गुद गुदाया गया सभी मंडलियों के कथा एवं गीत सुनकर सभी भक्तगण झूम उठे एवं इसी बीच में बहुत से अतिथियों का आगमन हुआ और दरबार के भक्तो के द्वारा फल , शाल एवं मेमोंटो देकर स्वागत किया गया। 

इस आयोजन में एक से बढक़र एक कलाकारों ने भाग लिया साथ ही साथ लगभग 5000 भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन में मुख्य रूप से दरबार के लक्ष्मण बाबा, नंद पंडा, राजु यादव, विनोद साहु, गुलाब साहू, मनसुखा साहू, रूपलाई साहू, चंद्रकांत कोसरे, कुंजलाल साहू आदि उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news