दुर्ग

मोंगरा से छोड़ा 40 हजार क्यूसेक पानी
23-Jul-2024 2:47 PM
मोंगरा से छोड़ा 40 हजार क्यूसेक पानी

 नदी तट के रहवासियों को मुनादी कराकर किया एलर्ट 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 जुलाई।
शिवनाथ नदी में मोंगरा बैराज से छोड़ा 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है जिसे देखते हुए प्रशासन के निर्देश पर नदी तट के रहवासियों को मुनादी कराकर एलर्ट किया गया। लगातार हो रही बारिश एवं मोंगरा से छोड़े गए पानी के कारण महमरा एनीकट के 8 फीट ऊपर तक पानी चढ़ गया था। 

जानकारी के अनुसार सुबह शिवनाथ नदी में मोगरा से 10000 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था इसे दोपहर को 20000 फिर शाम को बढ़ाकर 25000 क्यूसेक कर दिया गया रात में छोड़े जा रहे पानी की मात्रा बढ़ाकर 40 हजार क्यूसेक कर दिया गया जिसका प्रवाह जिले की सीमा में मंगलवार सुबह तक पहुंचने पर बाढ़ की स्थिति निर्मित होने की संभावना है, वहीं महमरा एनीकट के पास ऊफनती शिवनाथ का नजारा देखने वालों की दिनभर काफी भीड़ रही।

बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं ये गांव
शिवनाथ नदी में बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर नदी तट के ग्राम महमरा, झोला, भोथली, रूदा, धीरी, खाड़ा, चंगोरी, आलबरस, कोनारी, भरदा, पीपरछेड़ी, पीसेगांव, चंदखुरी, मालूद, बेलौदी, चिखली, डांडेसरा, झेंझरी, कोटनी, गनियारी, थनौद, सहगांव, डोमा, पथरिया आदि चपेट में आ सकते हैं जहां के ग्रामीणों को बाढ़ की संभावना के मददेनजर सजग रहने कहा गया है।

जिले हुई 24 मिमी वर्षा
जिले में आज24.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई जिसे मिलाकर अब तक कुल 247.4 मिमी औसत वर्षा हो चुकी सबसे ज्यादा आज पाटन में 42 मिमी वर्षा हुई इसी प्रकार दुर्ग 33.4, अहिवारा22.8, बोरी16, धमधा 11 एवं भिलाई3 तहसील में 19.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई

तांदुला में 30 फीसदी हो चुका जलभराव
पिछले कुछ दिनों से ही रही बारिश के बाद तांदुला में जबरदस्त पानी का आवक हो रहा है आज की स्थिति में यहां 30 फीसदी जलभराव हो चुका था वहीं खरखरा26, खपरी25 एवं गोंदली में 13 फीसदी जल भराव हो गया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news