दुर्ग

धूमधाम से मनाया गुरू पूर्णिमा पर्व, संत शिरोमणि नरहरि महाराज की पूजा-अर्चना
23-Jul-2024 2:50 PM
धूमधाम से मनाया गुरू पूर्णिमा पर्व, संत शिरोमणि नरहरि महाराज की पूजा-अर्चना

भिलाई नगर, 23 जुलाई। रविवार को महाराष्ट्रीयन स्वर्णकार समाज भिलाई-दुर्ग द्वारा अनलिमिटेड जुडो एकेडमी सामुदायिक भवन हाउसिंग बोर्ड (औ क्षेत्र) में गुरु पूर्णिमा महोत्सव भूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष मिश्रा पब्लिक रिलेशन अफसर (विधायक वैशाली नगर रिकेश सेन), विशेष अतिथि विधायक प्रतिनिधि आलोक जैन, नीतू गुप्ता, प्रीति जाधव रहीं। 

हरिहर एकता के अद्वैत सिद्धांत से व्यापार और प्रपंच के संबंध को प्रतिपादित करने वाले संत शिरोमणि नरहरी महाराज की पूजा-अर्चना कर सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान समाज के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दे लोगों का मन मोह लिया। समाज के संरक्षक सदस्य हरीश उदावंत, ओंकार प्रसाद येरपुड़े ने सामाजिक गतिविधियों और गुरू नरहरि महाराज के संदेशों का वाचन किया। अध्यक्ष राजकुमार रोकडे ने समाज द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए समाज के भवन के लिए जमीन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने मुख्य अतिथि को विधायक रिकेश सेन के नाम मांग पत्र देते हुए कहा कि भूखंड होने से समाज के कार्यक्रम के लिए सुविधा होगी। 

मुख्य अतिथि श्री मिश्रा ने कहा कि वैशाली नगर के युवा विधायक रिकेश सेन क्षेत्र के सभी समाज के लिए सर्वसुविधायुक्त उनका भवन हो, यह बात शुरू से स्वयं उनके संज्ञान में है। 
जिन समाज के पास जमीन नहीं है उसके लिए लैंड सर्च कर विधायक ने शीघ्र रिपोर्ट मांगी है। निश्चित तौर पर हर समाज की आवश्यकताओं को समझते हुए एमएलए क्षेत्र के विकास और वैशाली नगर विधानसभा को बेहतर स्वरूप प्रदान करने दिन रात काम कर रहे हैं, विकास और उत्थान के जिस भरोसे से आप सभी ने उन्हें 41 हजार से अधिक मतों से जिताया है, वो उन पर सौ फीसदी खरे उतरेंगे, यह विश्वास भी हम सभी में उनकी कार्यशैली देख कर मजबूत हुआ है। 

महाराष्ट्रीयन स्वर्णकार समाज के मांग पत्र देने से पूर्व ही इस समाज के लिए भूखंड और भवन की व्यवस्था के लिए एमएलए रिकेशजी ने पहल भी की है। उन्होंने गुरू पूर्णिमा की सभी को बधाई देते हुए कहा कि बिना गुरू ज्ञान और बेहतर जीवन की परिकल्पना संभव ही नहीं है इसलिए गुरू के संदेश और उनके बताए मार्ग का सदैव अनुसरण करना चाहिए। विशेष अतिथि आलोक जैन, नीतू गुप्ता और प्रीति जाधव ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष दिनेश नखाते, संतोष ठिस्के, नीलेश टेटे, मालकण्ड फाये, दिगम्बर कावड़े, महिला अध्यक्ष श्रीमती कविता कुर्वे, मेघना येरपुडे, कल्पना ठिस्के, अर्चना रोकड़े, संजय रोकड़े, साधना रोकड़े, अनिता डुमरे, वैशाली भास्कर, संध्या टेटे, श्यामलाल कुर्वे, रणजीत येरपुड़े, वंदना मस्के, वर्षा मस्के, छाया कुर्वे, रविकांत ठिस्के, प्रकाश भरने, ममता भरने सहित अनेक सामाजिक बंधु मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में आरती पूजन बाद प्रसाद और भोग वितरण किया गया।

 विशेष अतिथि आलोक जैन, नीतू गुप्ता और प्रीति जाधव ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष दिनेश नखाते, संतोष ठिस्के, नीलेश टेटे, मालकण्ड फाये, दिगम्बर कावड़े, महिला अध्यक्ष श्रीमती कविता कुर्वे, मेघना येरपुडे, कल्पना ठिस्के, अर्चना रोकड़े, संजय रोकड़े, साधना रोकड़े, अनिता डुमरे, वैशाली भास्कर, संध्या टेटे, श्यामलाल कुर्वे, रणजीत येरपुड़े, वंदना मस्के, वर्षा मस्के, छाया कुर्वे, रविकांत ठिस्के, प्रकाश भरने, ममता भरने सहित अनेक सामाजिक बंधु मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में आरती पूजन बाद प्रसाद और भोग वितरण किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news