दुर्ग

कर्मियों ने की कलमबंद हड़ताल
23-Jul-2024 3:01 PM
कर्मियों ने की कलमबंद हड़ताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 23 जुलाई। नवनियुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ द्वारा अपनी मांगों को लेकर  तीन चरणों में आंदोलन किया जा रहा है। जिसके प्रथम चरण में काला फीता लगाकर दो दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया इसके पश्चात द्वितीय चरण में सोमवार को पूरे प्रदेश के सभी नगरीय निकाय में कलम बंद हड़ताल किया गया। इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद कुम्हारी के सभी कर्मचारियों द्वारा कलम बंद रख कर विरोध व्यक्त किया, संघ द्वारा मांगों का समर्थन किया गया।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के अधिकांश नगरीय निकायों में 2 से 4 माह का वेतन भुगतान लंबित रहता है जिससे अधिकारियों कर्मचारियों को परिवार का भरण-पोषण करने में विकराल समस्या उत्पन्न हो जाती है साथ ही मानसिक तनाव भी बना हुआ रहता है। उक्त संबंध में विभागीय मंत्री जी को इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है किन्तु समस्या अबतक जस की तस बनी हुई है।

संघ द्वारा लगातार समस्या का स्थायी निदान हेतु  सम्बंधित मंत्री जी से लेकर उच्च कार्यालय से किया गया किन्तु कहीं से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर संघ के आव्हान पर पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश नगरीय निकायों में चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। कलमबंद हड़ताल सरकार की ओर ध्यान आकर्षण कराने हेतु रखी गई है।

उक्त हड़ताल में निकाय के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news