बस्तर

मेकाज के डॉक्टरों ने युवक के दिल में लगाया पेसमेकर, बचाई जान
23-Jul-2024 10:13 PM
मेकाज के डॉक्टरों ने युवक के दिल में लगाया पेसमेकर, बचाई जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 23 जुलाई। बीती रात दंतेवाड़ा के युवक का हार्ट ब्लाक होने के कारण उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज रेफर किया गया, जहाँ प्रभारी डीन/ विभागाध्यक्ष के साथ ही असिस्टेंट डॉक्टरों की टीम ने युवक के दिल में पेसमेकर लगाकर युवक की जान बचाई, साथ ही उसे नया जीवनदान भी दिया।

 प्रभारी डीन/ मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन दुल्हानी ने बताया कि दंतेवाड़ा जांगला निवासी राजेश मुचाकी (17 वर्ष) को अचानक से सीने में दर्द होने के साथ ही सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके कारण उसे डॉक्टरों की टीम ने देखने के बाद वहां से मेकाज रेफर कर दिया गया।

22 जुलाई को मरीज मेकाज पहुँचा, जहाँ उसकी स्थिति को देखते हुए एमआईसीयू शिफ्ट किया गया, एमआईसीयू डॉक्टरों ने जब युवक का ईसीजी किया तो पता चला कि युवक का हार्ट ब्लॉक होने के साथ ही उसके दिल की धडक़न 30 से 35 में चल रही थी, जिसके बाद प्रभारी डीन /मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉक्टर नवीन दुल्हानी, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अविनाश नेताम, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर एसपीएस टेकाम, डीएनबी डॉ. उमेद खान, डॉ. रवीना के अलावा स्टाफ नर्स  बबिता मौर्य,  शकुन नाग, लवली ठाकुर के अलावा वार्ड बॉय की मदद से युवक को पेसमेकर लगाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news