बस्तर

पति के शराब पीने से तंग पत्नी ने की खुदकुशी
23-Jul-2024 10:14 PM
पति के शराब पीने से तंग पत्नी ने की खुदकुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 23 जुलाई। नगरनार थाना क्षेत्र के ग्राम कोहकापाल के जुमड़े फार्म हाउस में रहने वाले केयर टेकर की पत्नी ने अपने पति के शराब सेवन से परेशान होकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि कोहकापाल पटेलपारा में स्थित मनोज जुमड़े के फार्म हाउस में गणपत कोसले अपनी पत्नी नीलम कोसले और 2 जुड़वा बच्चों के साथ अगस्त 2023 से वहीं रह कर फार्म हाउस की देखभाल कर रहा था। शादी को 4 वर्ष ही हुए थे, इसके अलावा 2 वर्ष पहले ही नीलम ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। नीलम  अपने पति के शराब सेवन से काफी परेशान थी, जिसे लेकर इन दोनों के बीच आये दिन लड़ाई झगड़ा होते ही रहता था।

21-22 जुलाई की दरमियानी रात को भी गणपत शराब पीकर आया हुआ था, जिसके बाद इसी बात को लेकर दोनों के बीच फिर से झगड़ा शुरू हो गया। गुस्से में पति बच्चों को लेकर सोने के लिए चला गया। रात को जब गणपत उठा तो उसने नीलम को पंखे में लटका हुआ देख घर में रखे चाकू से रस्सी को काटकर अपने परिजनों को बुलाया। उसको अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेकाज ले आई, जहां शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news