कवर्धा

गबन की शिकायत, जांच टीम पहुंची गांव
23-Jul-2024 10:26 PM
गबन की शिकायत, जांच टीम पहुंची गांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 23 जुलाई। सरपंच और सचिव पर शासन से प्राप्त राशि को गबन करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। तारेगांव मैदान  के सरपंच अमर वर्मा जिला अध्यक्ष सरपंच संघ सहित सचिव सरला चंद्राकर के खिलाफ लाखों का गबन करने की शिकायत पर जांच टीम गांव पहुंची।

यह मामला कबीरधाम जिले के विकासखण्ड बोड़ला क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्रामपंचायत तारेगांव मैदान का है, जहाँ ग्रामवासियों का आरोप है कि सरपंच व सरपंच संघ का जिलाध्यक्ष अमर वर्मा व जिला पंचायत सचिव सरला चंद्राकर द्वारा पंचायत की विकास कार्यों के लिए प्राप्त राशियों को गलत तरीके से आहरण कर गबन किया गया है।

जिनकी शिकायत ग्रामीणों ने राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्म से लेकर जिला कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ को लिखित रूप में शिकायत किये थे, जिसमें जिला कलेक्टर के आदेश पर जिला सीईओ द्वारा टीम गठित कर जांच के लिए 8 जुलाई को ग्राम तारेगांव मैदान भेजा गया था, जिनमें अधिकारियों के जांच के दौरान प्रत्येक निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता मिली। जैसे की पुरानी नाली को नया नाली, पुरानी सीसीरोड को नया रोड बताकर सरपंच व सचिव द्वारा लाखों आहरण किया गया है, और आहरण राशि को अपने निजी कार्यों में खर्च किया गया है।  जांच अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सरपंच व सचिव के लिए रिकवरी आदेश जारी किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news