दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 24 जुलाई । दंतेवाड़ा में नक्सली उन्मूलन अभियान में सुरक्षा बलों को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि अरनपुर थाना अंतर्गत नीलवाया-बुरगुम इलाके में नक्सलियों के मौजूदगी दर्ज की गई है। इसके आधार पर जिला आरक्षी बल और बस्तर फाइटर के संयुक्त दल को वांछित स्थान की ओर रवाना किया गया। पुलिस दल को बुरगुम में देखकर एक संदिग्ध व्यक्ति छिपने लगा। पुलिस के जवानों द्वारा उक्त व्यक्ति की घेराबंदी की गई। इसके उपरांत उससे कड़ाई से पूछताछ की गई।
1 लाख का पुरस्कार
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान आयता मरकाम (45) के रूप में हुई। उक्त नक्सली लीडर अरनपुर थाना अंतर्गत बुरगुम गांव के नंदा पारा का निवासी है। आयता पर विभिन्न मामलों में 8 अपराध दर्ज किये गये थे। इनमें विगत वर्ष अरनपुर-माडेंदा के मध्य आईईडी विस्फोट प्रमुख रूप से शामिल है। इसके अतिरिक्त पुलिस दल पर विस्फोट, वजन अदालत लगाकर हत्या करना और नक्सली विचारधारा के प्रसार में सक्रिय था।