राजनांदगांव

महापौर ने किया शहर में पानी भरान क्षेत्रों का निरीक्षण
24-Jul-2024 3:37 PM
महापौर ने किया शहर में पानी भरान क्षेत्रों का निरीक्षण

कच्ची नाली खुदवाकर कराया पानी निकासी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जुलाई।
शहर की ड्रेन व्यवस्था सुचारू रूप से चले एवं बारिश में पानी भरान व अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो यह सुनिश्चित करने नगर निगम द्वारा बरसात के पूर्व शहर के बड़ों एवं प्रमुख नालों  व पानी भरान स्थल की सफाई गई। वहीं वर्तमान में सफाई जारी है। लगातार बारिश होने पर रविवार को महापौर हेमा सुदेश देशमुख एवं आयुक्त अभिषेक गुप्ता कैलाश नगर, गंज चौक, जनता कालोनी, नंदई, इंदिरा नगर सहित शहर के आंतरिक और बाहरी क्षेत्रों के नाली-नालों का निरीक्षण कर जेसीबी से नालों में फंसे कचरे निकालवाए और कच्ची  नाली खोदकर पानी निकासी करवाए।

महापौर श्रीमती देशमुख और आयुक्त श्री गुप्ता ने  शहर के आंतरिक एवं बाह्य क्षेत्रों में पानी भरान की स्थिति का जायजा लिया और पानी भरे क्षेत्रों से जेसीबी के माध्यम से तथा निगम अमला से पानी निकासी कराया। उन्होंने कैलाश नगर में पानी भरने पर नाला के उपर कलवट तोडक़र पानी निकासी कराने कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके को निर्देशित किया।

वहीं इंदिरा नगर के नाला व नाली में कचरा फंसने पर जेसीबी के माध्यम से नाले मेें फंसे कचरे को निकलवाकर सफाई कराया। पानी भरे स्थलों से कच्ची नाली खोदकर निकासी कराया। उन्होंने कहा कि निचली बस्तियों में अल्प वर्षा में पानी भरान की स्थिति निर्मित हो जाती है। ऐसे क्षेत्रों में नियमित रूप से नाली-नालों की सफाई कराए तथा शहर के बड़े नाला व नालियो की अच्छे तरीके से सफाई करें। जिससे पानी भरान की स्थिति निर्मित न हो।

इस अवसर पर जिला योजना समिति के सदस्य अमिन हुद्दा, उप अभियंता अनिमेष चंद्राकर, तिलक राज व अनुप पाण्डे तथा निगम का अमला उपस्थित था। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news