राजनांदगांव

कलेक्टर ने ली अफसरों की बैठक
24-Jul-2024 3:43 PM
कलेक्टर ने ली अफसरों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जुलाई।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत मंडल, क्रेडा नगर पंचायत के अधिकारियों की बैठक लेकर यहां संचालित विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा की। 

कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों कों जल संरक्षण, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, निर्बाध रूप से विद्युत प्रवाह, स्वच्छता के क्षेत्र में जन सरोकार को ध्यान में रखकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम पंचायत में शुद्ध पेयजल के लिए बनाए गए पानी टंकी निर्माण कार्य को पूर्णगुणवत्ता के साथ समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। जल आपूर्ति के लिए संचालित नया मोटर पंप संचालन के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर किसी एक व्यक्ति को नियुक्त करने कहा गया है। 

कलेक्टर ने कहा कि जल संरक्षण की दिशा में काय योजना बनाकर ग्रामसभा में प्रस्ताव पारित कराएं। जल संरक्षण व स्वच्छता के लिए जन जागरूकता लाने के साथ ही इसके स्थायित्व के लिए स्थानीय स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। जल आपूर्ति के लिए प्रगतिरत सभी पानी टंकी निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। ग्राम पंचायत के सभी घरों में जल आपूर्ति के लिए बिछाए गए पाईप लाईन को शीघ्र प्रारंभ करने कहा गया है।

कलेक्टर ने कहा कि स्थानीय स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर जितने भी जल स्रोत हैं उनका संरक्षण व संवर्धन करें। इसी प्रकार स्थानीय स्तर पर स्वच्छता को प्राथमिकता में लेते हुए नालों की साफ-सफाई एवं कचरा निष्पादन के लिए कार्य योजना बनाने कहा है। 

उन्होंने बैठक में ग्राम पंचायत में स्ट्रीट लाईट संचालन के लिए प्राथमिकता से कार्य करने कहा है। कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि बिना किसी वजह से कार्य को रोकने वाले ठेकेदारों के खिलाफ  नियमानुसार कार्रवाई किया जाए। कलेक्टर ने वर्षा ऋतु के दौरान निर्बाध रूप से ग्राम पंचायत में विद्युत आपूर्ति हो, अनावश्यक रूप से विद्युत कटौती ना हो, इस पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। 

सिंचाई पंपों के लिए मांगे गए विद्युत कनेक्शन, घरेलू विद्युत कनेक्शन संबंधी प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करने कहा गया है। जल आपूर्ति व सिंचाई के लिए विद्युत प्रवाह बिना किसी अवरोध के साथ प्रवाहित करने व अघोषित विद्युत कटौती न हो इस पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। विद्युत प्रवाह के लिए विद्युत लाइन से लगे पेड़ों की कटाईए सुरक्षा उपाय के साथ करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय एपी शर्मा अनुविभागीय अधिकारी मोहला, महेश साहू अनुविभागीय अधिकारी अं. चौकी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news