दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 24 जुलाई। गायत्री मंदिर उतई में विश्वकल्याण की कामना के साथ हर्षोल्लास से गुरुपूर्णिमा मनाया गया। गुरुपूर्णिमा व श्रावण मास के आगमन के अवसर पर गायत्री मन्दिर उतई में एक कुंडीय गायत्री महायज्ञ किया गया। साथ ही सुखी धरती करे पुकार, वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार का संदेश देते हुए उतई नगर विभिन्न वार्डों में जाकर 250 से अधिक नगरवासियों को 4-5 फीट ऊंचे तैयार किये पौधों का वितरण किया गया।
युवा कार्यकर्ता युवराज साहू ने गुरु को सर्वोच्च मार्गदर्शक बताते हुए उन्हें जीवन से साक्षात्कार कराने वाला बताया। कहा गुरु के आदर्शों को अपनाकर उनके प्रति सच्ची श्रद्धा, निष्ठा, विश्वास और समर्पण रखें तो जीवन की सभी कठिनाई दूर हो सकती है। उन्होंने वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पौधरोपण करने एवं पूर्व में लगाये पौधों के संरक्षण के लिए भी प्रेरित किया।
पौधरोपण व वितरण अभियान में शेषनारायण यादव, गजेंद्र साहू, युवराज साहू, नमन साहू, सूर्यांश साहू, महिमा साहू सहित युवा व महिला मंडल के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।