दुर्ग

चेम्बर सम्मेलन में जिलेभर से व्यापारी जुटे
24-Jul-2024 4:17 PM
चेम्बर सम्मेलन में जिलेभर से व्यापारी जुटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 24 जुलाई। छत्तीसगढ़ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के दुर्ग जिला इकाई द्वारा शिवनाथ नदी रोड स्थित आनंद मंगलम में आयोजित चेम्बर सम्मेलन में जिलेभर से व्यापारी जुटे। सम्मेलन में व्यापारियों ने चेम्बर के 3 वर्षों के कार्यकाल की सराहना करते हुए व्यापारिक एवं व्यापारी हित में अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, विशेष अतिथि पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष गार्गीशंकर मिश्रा व अन्य अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए व्यापारियों का सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाया गया। सम्मेलन में कुल 85 व्यापारियों को शाल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सम्मेलन में मुख्य अतिथि चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी ने व्यापारियों से कहा कि संगठन में ताकत होती है। चेम्बर ने इन तीन वर्षों के कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। छत्तीसगढ़ चेम्बर अपने कार्य के बदौलत देश में अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा सदस्यता वाला संगठन बन गया है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ चेम्बर के 26,700 सदस्य है। पिछले दो वर्षों में 14 हजार नए सदस्य बनाए गए है।

श्री परवानी ने कहा कि चेम्बर ने हमेशा व्यापारी हित को महत्व दिया है। स्थानीय व्यापारियों का व्यापार अच्छा चले, इसके लिए ऑनलाइन व्यापार के बढ़ते प्रभाव पर रोक की पहल, कपड़ा व्यापार में जीएसटी कम करवाना, यूवेबिल में छत्तीसगढ़ को छूट, चुनाव के दौरान व्यापारियों को नगदी रकम लाने ले जाने में राहत दिलाने के अलावा व्यापारी हित में अन्य कार्य कर उन्हें मजबूत बनाया गया है। विशेष अतिथि दुर्ग जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने अपने उद्बोधन में जनता व व्यापारियों की सुरक्षा पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा महत्वपूर्ण विषय है। जनता व व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस कटिबद्ध है। इसके लिए पुलिस द्वारा नए प्लान तैयार किए गए है। जिसे जमीन पर उतारने जनता व व्यापारियों की भागीदारी आवश्यक है। यह नया सर्विंलांस प्लान जल्द ही शुरु होगा। सभा को चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष गार्गीशंकर मिश्रा व अन्य अतिथियों ने संबोधित कर चेम्बर की उपलब्धियां गिनवाई गई। इसके पहले स्वागत भाषण चेम्बर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश संाखला व प्रदेश मंत्री अशोक राठी ने दिया।

सम्मेलन में चेम्बर दुर्ग जिला इकाई चेयरमेन पवन बडज़ात्या, वरिष्ठ सदस्य मदन जैन, प्रदेश राईस मिल एसो. सचिव संजय गर्ग, रघुनंदन उजाला, अनूप गटागट, आशीष निमजे, चेम्बर महिला विंग अध्यक्ष पायल जैन,युवा विंग अध्यक्ष रवि केवलतानी, उमेद सांखला, नथमल भंडारी, निर्मल बोथरा, कैलाश बाकलीवाल, चैनसुख भट्टड़, शिवलाल चक्रधारी, बहादुर अली, अमर कोटवानी, विजय जैन, जवाहर जैन, सुधीर खंडेलवाल, पूरन सांखला, गूंजा पींचा के अलावा अन्य व्यापारी सम्मानित किए गए। सम्मेलन में चेम्बर संरक्षक बृजमोहन खंडेलवाल, कैट प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोषी, चेम्बर कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, चेम्बर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला, प्रदेश मंत्री अशोक राठी, दुर्ग जिला इकाई अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा, राम मंधान, राधेश्याम भूतड़ा, सुभाष बाकलीवाल, गौतम कोठारी, संजय बोहरा, सुनीता बोहरा, दीपक बंसल, सुनील आहुजा, महेन्द्र दुग्गड़, ऋषभ जैन, सुरेन्द्र शर्मा, मोहन राठी, प्रहलाद कश्यप के अलावा जिलेभर से बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news