कवर्धा

उफनती नदी पर दौड़ा दी ट्रैक्टर-ट्रॉली, पांच ने तैरकर बचाई जान
24-Jul-2024 6:46 PM
उफनती नदी पर दौड़ा दी ट्रैक्टर-ट्रॉली, पांच ने तैरकर बचाई जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 24 जुलाई। मंगलवार दोपहर कुकदुर थाना क्षेत्र से  सेंदुरखार जाने वाले सडक़ पर आगर नदी पर बने छोटे पुल के ऊपर से पानी बह रहा था और चालक ने बहते पानी में बाढ़ की स्थिति में ट्रैक्टर घुसा दी, जिससे नदी की बाढ़  में ट्रैक्टर बह गई और उसमें सवार पांच लोग मुश्किल से अपनी जान बचाकर नदी से बाहर निकले। शुक्र है कि सभी लोगों को तैरना आता था।

जिले में सावन के शुरु होते ही लगातार हो रही बारिश से नदीनाले उफान पर है, लेकिन सडक़ों में सफर करने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है।  कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत पुटपुटा के आश्रित ग्राम ढोल ढोली के आगर नदी पर सेंदुरखार जाने के लिए प्रधानमंत्री सडक़ बना हुआ है, जिस पर एक छोटा पुल बना हुआ है।

सावन के महीने में लगातार हो रही बारिश के चलते पुल के ऊपर से पानी ज्यादा बह रहा था। पुल के दोनों किनारों पर लोग बाढ़ कम होने का इंतजार कर रहे थे। सेंदुरखार से प्रधानमंत्री आवास का सामान छोडक़र ट्रैक्टर सवार वापस कुकदूर आ रहा था। ट्रैक्टर चालक ने दु:साहस दिखाते हुए लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर-ट्रॉली को बाढ़ में घुसाकर पुल पार करने की कोशिश करने लगा, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली बाढ़ के पानी में बहकर सीधे पुल के नीचे गिर गया। ट्रैक्टर में पांच लोग सवार थे।  सभी लोगों ने कूदकर और तैरकर अपनी जान बचाई। सभी लोगों को तैरना आता था नहीं तो जिले में और एक बड़ी दुर्घटना घट जाती।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news