बस्तर

सिंधी समाज में मृत्यु भोज पर पाबंदी
24-Jul-2024 9:53 PM
सिंधी समाज में मृत्यु भोज पर पाबंदी

जगदलपुर, 24 जुलाई। सिंधी समाज की एक सामाजिक पहल का स्वागत सिंधी पंचायत के सभी सदस्यों ने किया है। सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी एवं पंचायत के पदाधिकारियों ने समाज हित में मृत्युभोज पर पाबंदी लगाई।

पगड़ी रस्म या बारहवां में आयोजित भोज पर समाज सदस्यों को आमंत्रित करने पर बंधन लगाते हुए बताया कि इसमें सिर्फ परिजन के सदस्यों के साथ रिश्तेदार ही भोज ग्रहण करें, समाज के शोक परिवार भी अन्य लोगों को आमंत्रित न करें तथा समस्त सिंधी समाज सदस्यों को निवेदन किया जा रहा कि इस मृत्युभोज के आमंत्रण पर नहीं जाए, साथ ही स्पष्ठ मना कर देवे जिससे कि शोकाकुल परिजन के यहां का भोजन व्यर्थ न हो।

सिंधी पंचायत के पदाधिकारी उधाराम मूलचंदानी, गोवर्धन दास नवतानी,मनीष मूलचंदानी, सुंदर भोजवानी, संजय नत्थानी, सुनील दण्डवानी, हरेश नागवानी, बृजलाल नागवानी, विशाल दुल्हानी, राजेश दुल्हानी, गुलशन माधवानी, सुरेश मेठानी, किशोर मनवानी, अनिल हासानी, बसन्त मेघानी, सुनील नानकानी, डुला लछवानी सिंधी समाज सदस्यों को जानकारी दे रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news