दन्तेवाड़ा
आपदा प्रभावितों की इंटक ने की मदद
24-Jul-2024 9:55 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 24 जुलाई। किरंदुल क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश से खदान के लौह अयस्क चूर्ण के बहाव से वार्ड क्रं. 3 व 4 व आसपास क्षेत्र के आवासीय क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित हुए। साथ ही उनके दैनिक उपयोग की वस्तुओं को भी नुकसान पहुंचा।
श्रमिक संगठन इंटक किरंदुल द्वारा 24 जुलाई को इस आपदा से प्रभावितों की मदद करते हुए जरूरत सामाग्री कंबल, छाता, चावल, दाल व अन्य उपयोगी सामाग्री सहयोग की।
इंटक के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा संबंधित प्रभावितों के जरूरतमंदों से घटना के प्रारंभ दिन से परस्पर संपर्क स्थापित किए हुए हंै। इंटक ने मौके पर जाकर जायजा लिया। प्रभावितों से मुलाकात की थी। साथ ही उनके लिए मदद हेतु सकारात्मक प्रयास की बात कही थी।