दन्तेवाड़ा

बारिश व तेज हवा से गिरा पेड़, बड़ा हादसा टला
25-Jul-2024 2:31 PM
बारिश व तेज हवा से गिरा पेड़, बड़ा हादसा टला

तारों में फंसने के कारण मकान में गिरने से बचा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 25 जुलाई।
लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित है। बारिश व तेज हवाओं के कारण 23 जुलाई की सुबह करीब 4 बजे पुराना मार्केट  लेबरहाटमेंट, वार्ड क्रं. 9 बालक आश्रम के सामने एक बड़ा सा पेड़ गिरकर बिजला खंभों के तारों में लटक गया। गनीमत रही कि पेड़ तारों के कारण लटक गया अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था, सामने ही एक मकान था, उसमें गिरने से बच गया।

घटना की सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद स्थल पर पहुंचे। सुबह नगर पालिका अधिकारी सीएमओ पहुंचकर जायजा लिये। एसडीएमए तहसीलदार को सूचित किया गया। दोपहर को विद्युत विभाग, वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी व पालिकाध्यक्ष, पार्षद मौजूद रहकर जेसीबी के द्वारा पेड़ को हटाया गया।
 


अन्य पोस्ट