दन्तेवाड़ा
बचेली/किरंदुल, 25 जुलाई। दंतेवाड़ा जिला के किरंदुल नगर में आई आपदा के बाद एनएमडीसी प्रबंधन ने राहत देते हुए प्रभावितों को सहायता राशि प्रदान की गई। मंगलवार को 179 आपदा पीडि़त प्रत्येक परिवार को 20 हजार रूपये चेक के माध्यम से मंगल भवन बंगाली कैंप में आपदा सहयोग राशि प्रदान कर मानवता की मिसाल कायम की।
एनएमडीसी के सीएमडी अमिताभ मुखर्जी तथा निदेशको के सतत मार्गदर्शन एवं कलेक्टर, जिला प्रशासन दंतेवाड़ा की सहमति व सहयोग व सीजीएम संजीव साही के नेतृत्व में उक्त राशि का चेक महाप्रबंधक आर राजकुमार, कार्मिक उपमहाप्रबंधक बीके माधव, महाप्रबंधक विघुत सुब्रमण्यम एम, खनन डीजीएम संजय कोचर, एसडीएम विवेक चंद्रा के द्वारा पीडि़त परिवारो को वितरित किए गए। एनएमडीसी द्वारा कुल 35 लाख 80 हज़ार रूपये की राशि दी गई । परिवारो के नुुकसान का सर्वे पटवारी एवं किरंदुल काम्पलेक्स द्वारा गठित समिति ने किया।
विदित हो कि घटना के दिन से ही पीडि़त परिवारो को राहत शिविर में रहने और खाने की उत्तम व्यवस्था किरंदुल के मंगल भवन में परियोजना ने की है, ऐसे विभिन्न कार्यों में किरंदुल कॉम्प्लेक्स के कार्मिक, सिविल आदि विभागों के कर्मियों और जिला प्रशासन के कर्मियों के साथ ही 150/200 लोगों ने लगातार हो रही बारिश में रात दिन मेहनत कर के इस प्राकृतिक आपदा में युद्ध स्तर पर पीडि़त परिवारों को राहत पहुंचाई है। ऐसे कठिन समय में पीडि़त परिवारो के प्रति पूर्ण सहानुभूति रखते हुए किरंदुल कॉम्प्लेक्स प्रबंधन ने राहत कार्य में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सभी को अनंत धन्यवाद दिए है।
सहानुभूति राशि चेक बाटने के मौके पर टी एस रामनाथ, उप महाप्रबंधक सिविल, प्रह्लाद साहू, टीआई, प्रमोद कुमार, , संजय पाटील, समप्र, राभा, दीपक पाल सहित कार्मिक, सिविल, वित्त विभागादि तथा जिला प्रशासन के कार्मिक उपस्थित थे। गौरतलब कि 21 जुलाई को लगातार हो रही तेज बारिश के कारण एनएमडीसी का चेकडैम टूट जाने के बाद किंरदुल के बंगाली कैंप व वार्ड क्रं. 4 में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई थी। लोगो के घरो में पानी व मलबा घुस गया था।
लोगों के दैनिक उपभोग की वस्तुए भी नहीं थे।