दन्तेवाड़ा

नपा चुनाव में जीत दिलाने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
25-Jul-2024 9:52 PM
नपा चुनाव में जीत दिलाने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 25 जुलाई। भाजपा मंडल कार्यसमिति बैठक एवं कार्यकर्ता धन्यवाद का वृहद कार्यक्रम बचेली मंडल में संपन्न किया गया । मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सोनी बचेली मंडल  प्रभारी एवं जिला महामंत्री संतोष गुप्ता  की उपस्थिति में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत हासिल कर केंद्र में फिर से एक बार मोदी की भाजपा सरकार बनने की खुशी में मंडल बचेली के कार्यसमिति का और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करने के लिए ये कार्यक्रम रखा गया।

मुख्य अतिथि व मंडल प्रभारी द्वारा होने वाले आगामी नगर पालिका चुनाव में जीत दिलाने को लेकर समस्त कार्यकर्ताओ में जोश भरा गया। अतिथियों ने विपक्ष में रहकर बचेली मंडल से विधानसभा व लोकसभा में लीड दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बचेली भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित सरकार को बधाई दी व कार्यकर्ताओं का श्रीफल व पटका पहनाकर सम्मान किया गया।

इस कार्यक्रम में मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे  पूर्व पालिका अध्यक्ष पिंटू राम उइके, पूर्व जिला उपाध्यक्ष महेंद्र अधिकारी, भाजपा मंत्री उषा किरण पात्रे , मंडल महामंत्री कामो कुंजाम , राजू जायसवाल, पुष्पा सिंह, राजकुमारी शिंदे, अरुणा टण्डन , किरण भदौरिया , लक्ष्मी पाणी , राजश्री मंडावी , भानमती साहू ,शीला साहू , अनुसुइया भोपले,  हरीश शर्मा , विक्रम अग्रवाल , नीलेश पटले, मनोज सिंह , शयमलाल सेठिया , सुदीप्ता शेखर मंडल , धनसिंग नाग , गणेश वर्मन, कलिंग पाणिग्रही, अरिहंत जैन , हनुमान महेश्वरी अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में जिला महामंत्री संतोष गुप्ता द्वारा देश के बजट को लेकर बताया कि बजट किसान , महिला ,युवा सभी को ध्यान में रख कर बनाया गया है, जो देश को मजबूत बनाने में कारगर साबित होगा, जिसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का धन्यवाद व आभार व्यक्त करता हूं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news