दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 26 जुलाई। बैलाडीला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन (बीटीओए) का चुनाव आगामी 31 जुलाई को संपन्न होगा, जिसके लिए प्रचार प्रसार का दौर चल रहा है।
ट्रक यूनियन घर-घर जाकर संपर्क करते हुए प्रचार कर रहे है। 7 पदों के लिए होने वाले चुनाव में 14 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है। दो पैनल आमने-सामने हंै।
उगता सूरज पैनल में अध्यक्ष पद के लिए तरूण सोनी, सचिव पद के लिए कृष्ण जीवन शुक्ला, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार नायक, उपाध्यक्ष मनोज साहा, मनोज कुमार गुप्ता, सहसचिव अविनाश कर्मकार, लक्ष्मण कुमार यादव है, वहीं दूसरी तरफ राकेश पैनल से अध्यक्ष पद के लिए राकेश सिंह गौतम, सचिव पद के लिए मनोज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार दुबे, उपाध्यक्ष पंकज बानिक, नरेश यादव, सहसचिव रेशु जायसवाल, हेमनाथ साहू है। दोनों पैनल के मध्य सीधा मुकाबला है। भारी बारिश के बीच भी दोनों ही पैनल के प्रत्याशी व समर्थक प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हंै।
एकता पैनल के अध्यक्ष पद के दावेदार तरूण राम सोनी ने अपने जीत का दावा करते हुए कहा कि ट्रक यूनियन के सदस्यों की जो समस्याएं हैं, उसे समाधान करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। एनएमडीसी प्रबंधन से बात कर सदस्यों का अधिक से अधिक कार्य देगें, भाड़ा का समय पर भुगतान, सदस्यों का समाधान करेंगे।