दन्तेवाड़ा

एक्सचेंज फोरम फोर इंडस्ट्री ऑल मेटल सेक्टर कार्यक्रम में इंटक के महामंत्री शामिल
26-Jul-2024 2:13 PM
एक्सचेंज फोरम फोर इंडस्ट्री ऑल मेटल सेक्टर कार्यक्रम में इंटक के महामंत्री शामिल

  भारत-जापान के विभिन्न सेक्टरों के कंपनियों के ट्रेड यूनियन लीडर्स ने की कई मुद्दों पर चर्चा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 26 जुलाई।
नई दिल्ली स्थित द ललित होटल में बुधवार को आयोजित ‘एक्सचेंज फोरम फोर इंडस्ट्री ऑल मेटल सेक्टर एफिलेट्स ऑफ इंडिया एंड जापान’  कार्यक्रम में मेटल माइंस सेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में इंटक के राष्ट्रीय सचिव तथा मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) के महामंत्री आशीष यादव ने भाग लिया। 

कार्यक्रम में जापान और भारत की स्टील, आटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकल सेक्टर की कंपनियों के ट्रेड यूनियन लीडर्स ने अपने -अपने क्षेत्रों में श्रमिकों व ट्रेड यूनियनों की मौजूदा परिस्थितियों, वैश्वीकरण के दौर में भारत में कार्य कर रही जापानी कंपनियों में ट्रेड यूनियनों को बढ़ावा देने के लिए जापानी ट्रेड यूनियनों का सहयोग, दोनों देशों में मौजूदा श्रमिक कानूनों की जानकारी साझा करने तथा निकट भविष्य में श्रमिक आंदोलन के समक्ष आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए साझा रणनीति बनाने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में भारत की ओर से इंटक व हिन्द मज़दूर सभा के श्रमिक प्रतिनिधि उपस्थित थे । 

आशीष यादव ने अपने संबोधन में अपनी यूनियन में श्रमिकों से आंतरिक संवाद के तरीकों व कंपनी में औद्योगिक संबंध व श्रमिकों के मुद्दों पर प्रबंधन के साथ परस्पर संवाद के लिए बने विभिन्न फोरमों की जानकारी तथा अपनी कंपनी में यूनियन के प्रयासों से ठेका श्रमिकों को दिलाए जा रहे लाभों व उनके लिए भविष्य की योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।  

आयोजन में जापान के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा वहां के औद्योगिक विकास के संबंध में यूनियनों की भूमिका के विषय में जानकारी साझा की गई।  बैठक में जापानी प्रतिनिधि मंडल द्वारा भारतीय परंपरागत पोशाक पहन कर आना उल्लेखनीय रहा तथा बैठक उपरांत कार्यक्रम का समापन जापानी प्रतिनिधि मंडल के सम्मान में आयोजित भोज के साथ संपन्न हुआ। 

इंटक मुख्यालय, दिल्ली में जापानी प्रतिनिधिमंडल का आगमन होगा, जहां इंटक के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में बैठक होगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news