दन्तेवाड़ा

बारिश से खंभे धराशायी, पांच गांवों में अंधेरा
26-Jul-2024 4:47 PM
बारिश से खंभे धराशायी,  पांच गांवों में अंधेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 25 जुलाई।
दंतेवाड़ा में अनवरत हो रही बारिश से विद्युत व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इसके फलस्वरुप संबंधित ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है।
कुंआकोंडा ग्राम पंचायत अंतर्गत पुजारी पारा में गुरुवार सुबह बारिश की वजह से चार खंभे धराशायी हो गए। इसकी वजह से तार टूट कर सडक़ पर आ गए। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक गुरुवार सुबह चार खंभे टूट गए। जिससे गांव में बिजली बंद हो गई।

बिजली खंभे धराशाई होने की वजह से पांच गांवों में अंधेरा छा गया। इसकी वजह से ग्राम पंचायत कुआकोण्डा के पुजारी पारा और गढ़पदर, ग्राम पंचायत गढ़मिरी, ग्राम पंचायत धनीकरका अंतर्गत आश्रित ग्राम बुड़दीकरका और ग्राम पंचायत सुरनार में अंधेरा छा गया। यहां दीपक से रात का अंधेरा दूर किया जा रहा है।

वर्षा काल के दौरान विषैले जीव- जंतु सक्रिय हो जाते हैं। इनसे ग्रामीणों को खतरा बना रहता है। बिन बिजली ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। ग्राम पंचायत गढ़मिरी में 3 हजार से अधिक ग्रामीण निवासरत हंै। ग्राम पंचायत धनीकरका में करीब 1 हजार 900 ग्रामीण निवासरत है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत सुरनार की आबादी 2 हजार ग्रामीणों की है। इस प्रकार से हजारों ग्रामीणों को विगत गुरुवार की रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी।

इस विषय में कनिष्ठ अभियंता सीएसपीटीसीएल डोमेन्द्र दीवान ने बताया कि विभाग को पुजारी पारा में विद्युत खंभे टूटने की जानकारी मिली है। उक्त लाइन 11 केवी विद्युत सप्लाई की है। इसकी वजह से इस लाइन से संबंध ग्रामों की बिजली में विद्युत व्यवस्था प्रभावित हुई है। विभाग द्वारा नए खंबे की स्थापना कराई जा रही है शीघ्र उक्त सभी गांव की बिजली बहाल की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news