कवर्धा

उल्टी-दस्त प्रभावित गांव का निरीक्षण
26-Jul-2024 4:53 PM
उल्टी-दस्त प्रभावित गांव का  निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्र्धा, 26 जुलाई।
कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के सुदूर वनांचल ग्राम रानीदरहा में पिछले तीन दिनों से उल्टी-दस्त का संक्रमण बढ़ा हुआ था। गुरुवार 25 जुलाई को उल्टी-दस्त के एक ही नए मरीज मिले है। 

मंगलवार से गांव के प्राथमिक स्कूल में अस्थायी स्वास्थ्य कैंप बनाया गया है, जहां एसडीएम और बीएमओ की निगरानी में स्वास्थ्य अमला द्वारा घर-घर पहुंचकर स्वास्थ्यगत जानकारी ली जा रही है, और ग्रामीणों को स्वास्थ्य उपचार किया जा रहा है। 

पीएचई विभाग के अमले ने गांव के सभी चार हैंड पंप और 17 कुंआ के पानी का परीक्षण के लिए सैम्पल लिए है, जिसमें एक शासकीय कुंआ भी शामिल है। पिछले तीन तीनों में उल्टी-दस्त पर प्रभावी नियंत्रण रखी जा रही है, 25 जुलाई को उल्टी-दस्त के सिर्फ एक ही नए मरीज मिले है।

कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर सहसपुर लोहारा एसडीएम आकांक्षा नायक, एसडीओ पीएचई दिलीप राजपुत और बीएमओ डॉ संजय ने संयुक्त रूप में उल्टी-दस्त से प्रभावित ग्राम रानी दरहा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उल्टी-दस्त के प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य, पीएचई, पंचायत एवं ग्रामीण विकास द्वारा किए रहे कार्यों की जानकारी ली। साथ ही उल्टी-दस्त के संक्रमण के कारणों की जानकारी ग्रामीणों से ली गई।

एसडीएम सुआकांक्षा नायक ने बताया निरीक्षण के दौरान ग्रामीणां ने जानकारी दी कि गांव के अधिकाश ग्रामीणजन एक ही कुंआ से ज्यादातर पानी का उपयोग किया जाता है। उस कुंआ का निरीक्षण किया और सैम्पल रिपोर्ट आने तक उस कुए पानी पेयजल के उपयोग नहीं करने के लिए प्रतिबंध लगाया गया। 

गांव में संक्रमण के स्थिति में लगातार सुधार हो रही है। 4 ग्रामीणों को उपचार सहसपुर लोहारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है, सभी की स्थिति में काफी सुधार आया है। भिभौरी सेक्टर के सभी गांवों में स्वास्थ्य अमले को अलर्ट रखने के निर्देश दिए गए है और जरूरत के आधार पर वनांचल ग्रामों में स्वास्थ्य कैंप लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news