धमतरी
‘छत्तीसगढ़’संवाददाता
कुरूद, 26 जुलाई। शिक्षा ही वो जरिया है जिसके बूते आप हर लक्ष्य को हासिल कर सकते हो। ऐसी सोच रखने वाले विधायक अजय चन्द्राकर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में बीएड एवं एलएलबी में स्नातक की पढ़ाई शुरू करवा युवा वर्ग के सपनों को नया आकाश दिया है। इसको लिए उनके चाहने वालों में हर्ष व्याप्त है।
ज्ञात हो कुरुद की पहचान एजुकेशन हब के रूप में बनाने का बीड़ा दो दशक पहले विधायक अजय चन्द्राकर ने उठाया था। जिसके चलते आज क्षेत्र में नवोदय, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस आईटीआई, केन्द्रीय विद्यालय, कृषि महाविद्यालय,एवं शासकीय महाविद्यालय से समृद्ध है।
पूर्व नपं अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने कहा कि कुरूद अपनी संस्कृति, खेलकूद और राजनीतिक उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है। यहाँ के महाविद्यालय में अन्य विषयों में स्नातकोत्तर, बीपीएड, बायोटेक्नोलॉजी और कंप्यूटर जैसे विषयों में डिग्री होने के बाद विधायक अजय चंद्राकर ने अपने कौशल से अनुपूरक बजट में बीएड और एलएलबी जैसे विषयों में स्नातक प्रारंभ कराके युवा वर्ग को एक और सौगात दी है।
कुरूद मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष जागृति साहू का कहना है कि दूरदर्शी सोच, नि:स्वार्थ समाज सेवा की भावना से विधायक ने शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं के लिए जो काम किया है वह शताब्दियों तक पीढ़ी को संवारने का काम करेगा। बीएड और एलएलबी महज एक डिग्री नहीं बल्कि इन विषयों से रोजगार और न्यायसंगत समाज भी मिलेगा।
प्रदेश साहू संघ उपाध्याय मालकराम साहू ने माना कि वकालत की पढ़ाई शुरू होने से एक दिन ऐसा भी आएगा जब कुरूद से निकले छात्र प्रदेश ही नहीं देश के किसी अदालत में मुख्य न्यायाधीश की भूमिका में होंगे।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौकरण साहू ने ग्राम पंचायत सिर्री में महाविद्यालय खोलने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि एक विधानसभा में चार महाविद्यालय वाला देश का इकलौता विधानसभा कुरुद होगा। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मुकेश साहू ने बताया कि एक जमाना ऐसा भी था जब वकालत की पढाई केवल रायपूर में ही संभव थी, लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी कुरुद कालेज से वकालत की पढ़ाई कर न्याय के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं।
व्यापारी संघ अध्यक्ष योगेन्द्र सिन्हा ने अनुपूरक बजट में मिली मंजूरी का स्वागत करते हुए कहा कि बीएड और एलएलबी खुलना कुरूद शिक्षा जगत का अनमोल तोहफा है। इसके लिए विधायक अजय चन्द्राकर एवं मुख्यमंत्री विष्णु विष्णुदेव साय को क्षेत्र की ओर से साधूवाद।