दन्तेवाड़ा

निबंध स्पर्धा: छात्राओं ने मारी बाजी
26-Jul-2024 9:52 PM
निबंध स्पर्धा: छात्राओं ने मारी बाजी

दंतेवाडा़, 26 जुलाई। छत्तीसगढ़ के स्कूलों मे छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न विषयों पर जैसे पिछड़ापन, समृद्ध व विकसित राज्य के रूप में, मेरे सपनों का छत्तीसगढ़, सम्पूर्ण औद्योगिक विकास, कृषि व पर्यावरण के उद्योग विकास, कार्य कौशल आधारित गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, गुणवत्ता व युक्त स्वास्थ्य व पोषण, बेरोजगारी दूर करना, सुशासन, भ्रष्टाचार और सरकारी तंत्र, 2047 तक आदर्श छत्तीसगढ़, जैसे विषयवस्तु पर अपने विचार व्यक्त करने हेतु निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। जिसके तहत जिले के समस्त शासकीय, अनुदान प्राप्त एवं निजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 11वीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के बीच विकसित छत्तीसगढ़ और मेरे सपनों का खुशहाल छत्तीसगढ़ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें जिले के समस्त स्कूलों से कुल 600 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

उक्त प्रतियोगिता में जिले में कु. शिल्पा सरकार, शाकउमावि - बचेली ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर लक्ष्मिता नाग, कन्या शिक्षा परिसर पातररास, रेणु बघेल, शाकउमावि -बचेली व मैतुराम लेखामी - शा. उ. मा. वि. बारसूर का रहा। वहीं तीसरे स्थान पर श्रेजल तिवारी शाकउमावि कुआकोण्डा रहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news