धमतरी

260 काँवरियों ने बैद्यनाथधाम में चढ़ाया जल
27-Jul-2024 3:10 PM
260 काँवरियों ने बैद्यनाथधाम में चढ़ाया जल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 27 जुलाई। धार्मिक एवं समाजिक संस्था बोल बम सेवा समिति के बैनर तले आयोजित सावन महोत्सव के 24वें वर्ष में क्षेत्र के 260 काँवरियों ने सुल्तानगंज गंगा नदी से जल लेकर 105 किमी पदयात्रा कर 25 जुलाई को बाबा बैद्यनाथ धाम में जलार्पण कर प्रदेश की सुख, शांति, समृद्धि के लिए कामना की।

ज्ञात हो कि पिछले 24 वर्षों से सावन महोत्सव के तहत बाबा धाम में जल चढ़ाने कुरुद क्षेत्र के सैकड़ों कांवरियों का जत्था रेल मार्ग से झारखंड जाता हैं। इस बार भी बोल बम सेवा समिति की अगुवाई में 260 काँवरियों ने  22 जुलाई को सुल्तानगंज गंगा नदी से जल लेकर 105 किमी.पदयात्रा कर 25 जुलाई को बाबा बैद्यनाथ, मैंया पार्वती, बाबा बासुकीनाथ में जलार्पन कर अपने परिवार के कल्याण हेतु प्रार्थना की।

आयोजन समिति प्रमुख भानु चन्द्राकर ने बताया कि यात्रा की तैयारी महीनों पहले से की जाती है। जिसके तहत ट्रेन एवं आवास स्थल का रिजर्वेशन, भोजन व्यवस्था जैसे इंतजाम किया जाता है। इस काम में समिति के अनुभवी लोगों की अहम भूमिका होती है। एक सप्ताह की इस धार्मिक यात्रा में काँवरिया साथियों से मिले सहयोग के लिए उन्होंने संस्था की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news