धमतरी

घरों में चोरी, दुर्ग के 3 आरोपी गिरफ्तार 7.20 लाख का सामान जब्त
27-Jul-2024 3:15 PM
घरों में चोरी, दुर्ग के 3 आरोपी गिरफ्तार 7.20 लाख का सामान जब्त

आरोपियों के विरूद्ध चोरी एवं लूट के कई मामले हैं दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 जुलाई। 
कुरूद के शिक्षक दंपत्ति के घर समेत 2 जगह हुई चोरी के आरोपियों का एसपी ने आज दोपहर 1 बजे धमतरी में खुलासा किया। गिरफ्तार आरोपियों से सोने-चांदी के जेवरात व घटना में प्रयुक्त बैटरी युक्त इलेक्ट्रॉनिक कटर मशीन, 2 बाइक बरामद किया, जिसकी कीमत 7 लाख 20 हजार 750 रुपए है। आरोपियों द्वारा सुने मकानों एवं शटर को बैटरी युक्त इलेक्ट्रॉनिक कटर मशीन से काटकर चोरी के घटना को अंजाम देते थे। 

एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने बताया कि 6 जुलाई की रात 8 बजे प्रार्थी राजेश साहू अमृत बिहार कॉलोनी कुरूद जो अपने पत्नी, बच्चों के साथ मकान में ताला लगाकर गृहग्राम गोबरा नवापारा (बगदेही पारा) गया हुआ था। 7 जुलाई को 9 बजे वापस आकर देखा तो प्रार्थी के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था घर अंदर जाकर देखा। घर का दरवाजा एवं आलमारी खुला था। आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम कुल जुमला 8 लाख रुपए नहीं था,  कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर धारा 305 (ए), 331 (3) बीएनएस के तहत एफआईआर किया। जांच शुरू की गई। 

450 सीसीटीवी कैमरों की ली मदद 
आरोपियों को पकडऩे 450 सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों की गहराई से निरीक्षण किया। 26 जुलाई को सूचना के आधार पर संदेहियों सागर निर्मलकर, सूरज साहू, आशीष देवांगन को पकडक़र पूछताछ किया। बताया कि 6-7 जुलाई की रात केनाल रोड अमृत विहार कालोनी कुरूद के सुने मकान का ताला तोडक़र चोरी की। 11 जुलाई को बस स्टैंड कचना के साहू होटल के शटर का ताला तोडक़र दुकान अंदर घुसकर चोरी का प्रयास किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। 

इन आरोपियों को रिमांड पर भेजा
सागर निर्मलकर , सूरज साहू व आशीष उर्फ सन्नी देवांगन दुर्गानगर अम्लेश्वर जिला दुर्ग को गिरफ्तार किया। आरोपियों से सोने-चांदी के जेवरात जुमला कीमत 6 लाख 56 हजार, 2 बाइक, कीमत 60 हजार, बैटरी युक्त इलेक्ट्रॉनिक कटर मशीन कीमती 4750 जब्त किया। कुल सामान की कीमत 7 लाख 20 हजार 750 रुपए है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news