धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 27 जुलाई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत नगर पंचायत कुरुद में 6 दिन अलग-अलग वार्डों में शिविर लगाकर सभी 15 वार्ड की समस्या सुलझाने का निर्णय लिया गया है।
शनिवार पहले दिन सिरसा चौक में शिविर लगाया गया। जिसमें वार्ड क्रमांक 1-11-12 के रहवासियों ने दोपहर तक 32 आवेदन दिया है। जिसमें प्रधानमंत्री आवास, राशनकार्ड, साफ सफाई जैसी मांगे शामिल हैं। सीएमओ महेन्द्रराज गुप्ता ने बताया कि शासन के आदेशानुसार 27 जुलाई से 8 अगस्त तक नगर पंचायत कुरुद के 6 स्थानों में शिविर लगाया जाएगा। जिसमें संबंधित वार्डवासी अपनी समस्याओं का त्वरित निराकरण पाने हेतु आवेदन लगा सकते हैं।
इस मौके पर मौजूद पार्षद उत्तम साहू, चुम्मन दीवान, राघवेंद्र सोनी ने बताया कि स्थानीय रहवासियों को नल कलेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार के प्रकरण तथा कई छोटे-छोटे कार्य होते हैं, जिनका निराकरण एवं नागरिकों को जरूरी जन सुविधाएं उपलब्ध कराने शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर उप अभियंता भोजराज सिन्हा, गैंदलाल साहू, भूपेन्द्र साहू, यशवंत साहू, नवीन चन्द्राकर, विजय, आदि निकाय स्टाफ मौजूद था।