गरियाबंद

तेज रफ्तार कार बाइक को टक्कर मारते सडक़ किनारे गड्ढे में पलटी
27-Jul-2024 4:47 PM
तेज रफ्तार कार बाइक को टक्कर मारते सडक़ किनारे गड्ढे में पलटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 27 जुलाई। नवापारा अभनपुर मार्ग में सडक़ हादसा हुआ है। दरअसल, एक तेज रफ्तार कार बाइक को टक्कर मारते हुए सडक़ किनारे गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन बाइक सवार घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए नवापारा में भर्ती किया गया है। घटना गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार नवापारा-अभनपुर मार्ग में ग्राम डोंगीतराई के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि बाइक चालक टेकराम साहू नवापारा की ओर से अपने गांव टोकरो जा रहा था। इसी दौरान नवापारा से अभनपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार टियागो कार ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना में बाइक चालक के हाथ और पैर में चोट आई है। घटना की जानकारी लोगों ने डायल 112 को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक चालक को उपचार के लिए नवापारा में भर्ती किया गया है।

वहीं बाइक को टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित होकर हवा में उछते हुए रांग साइड से सडक़ किनारे चार फीट गड्ढे में पलट गई। कार में सवार लोगों की जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं गाड़ी का नंबर प्लेट भी नहीं है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद चालक कार छोडक़र फरार हो गया। मामले में अभी एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news