कवर्धा

अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को रौंदा, मौत
27-Jul-2024 4:49 PM
अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को रौंदा, मौत

बोड़ला, 27 जुलाई। विकासखंड मुख्यालय के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित ग्राम धवईपानी में ें राजादार के एक युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार घटना नेशनल हाईवे 30 चिल्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धवई पानी की है, जहां ग्राम राजाढार के देवलाल बैगा किसी काम से पड़ोस में मध्यप्रदेश के ग्राम मनोरी की तरफ सायकल से  गया था, वहां से वापस लौटते समय यशवंत के दुकान के पास किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।  साइकिल में सवार व्यक्ति देवलाल पिता जगतू सिंह उम्र 38 वर्ष को शाम को 4 से 5 बजे के दरमियान मनोरी की ओर जाते दुकानदारों ने देखा था। घटना के बाद शाम 7 बजे के आसपास शव को देखा गया।शरीर के सिर का हिस्सा नही होने से एक बार में पहचान नहीं किया जा सका था, सायकल को देखकर  स्थानीय लोगों ने शव को पहचाना। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। चिल्फी पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए बोड़ला के मरच्युरी भेज दिया गया है। जहां पर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है और चिल्फी पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए छानबीन में जुट गई है।

घटना के विषय में स्थानीय लोगों का मानना है कि घटना के वक्त  शायद देवलाल सडक़ के किनारे बैठा रहा होगा और वाहन चालक ने अंधेरे में देवलाल के ऊपर ध्यान नहीं दिया और उसके ऊपर से वाहन को चला दिया, जिससे यह घटना घटी होगी।

इस विषय में ड्राइवर महासंघटन के  जिलाध्यक्ष राजू श्रीवास ने बताया कि अकसर शाम के वक्त हादसे का खतरा ज्यादा होता दिन  ढलने और रात के  प्रारम्भ में अंधेरे के बीच के समय में वाहन चालकों को सडक़ में कम दिखाई देता है, जिससे हादसों की आशंका ज्यादा होती है। उन्होंने भी आशंकाा व्यक्त  की कि इसी वजह से यह घटना घटी होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news