बस्तर

डूबने से युवक की मौत, मिर्गी के आते थे दौरे
27-Jul-2024 8:41 PM
डूबने से युवक की मौत,  मिर्गी के आते थे दौरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 27 जुलाई। नगरनार थाना क्षेत्र के ग्राम गारावड़ खुरपारा पुलिया में शनिवार की सुबह पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी तब लगी, जब परिजन उसे खोजने के लिए गए हुए थे। इसकी जानकारी नगरनार पुलिस के साथ ही डायल 112 को दी गई।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ग्राम गारावड़ खुरपारा में रहने वाले सुखमन नाग ने बताया कि उसका छोटा भाई बुद्धसन नाग सुबह लगभग 5 बजे खेत जाने के लिए निकला था, उसके बाद घर नहीं लौटने पर परिजन खोजने के लिए निकले, जहाँ खेत जाने पर देखा कि खेत के पानी में डूब गया था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी।

परिजनों ने मामले की जानकारी डायल 112 के साथ ही नगरनार पुलिस को भी दी।  मौके पर पहुँची पुलिस को परिजनों ने यह भी बताया कि मृतक को तीन-चार साल पहले से मिर्गी की बीमारी थी। घटनास्थल पर गांव के सरपंच और गांव के लोग जानकारी लगने के बाद आ पहुँचे और घटना की जानकारी थाना नगरनार प्रभारी को दी गई।


अन्य पोस्ट