दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 27 जुलाई। दंतेवाड़ा जिले के किरन्दुल में 21 जुलाई को एन.एम.डी.सी. लौह अयस्क खनन क्षेत्र 11-सी में स्थित डेम के पूर्वी दीवार के बह जाने के कारण नगर पालिका क्षेत्र किरन्दुल में लौह युक्त जल के बहाव से वार्ड कमांक 01, 03, 04, 05, 06 एवं 18 के कुल 216 परिवार के घरों में गाद युक्त मिट्टी भर जाने एवं नगर पालिका क्षेत्र किरन्दुल में जुलाई के प्रथम 20 दिवस में ही कुल औसत वर्षा का 151 प्रतिशत वर्षा होने एवं लगातार भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई थी। उक्त बहाव से लगभग 10 मकान पूर्ण रूप से 192 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए है। उक्त बाढ़ की स्थिति से पीडि़त परिवारों को राहत पहुंचाने हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन तथा एन.एम.डी.सी. किरन्दुल की टीम द्वारा तत्काल राहत पहुंचाने का कार्य प्रारंभ किया गया।
इस संबंध में पूर्ण क्षतिग्रस्त परिवारों को राहत कैम्प (मंगल भवन किरन्दुल) में विस्थापित किया गया। अब तक सभी पीडि़त परिवारों को लगातार भोजन (सुबह, दोपहर, रात्रि) को उपलब्ध कराने के साथ-साथ। सभी पीडि़त परिवारों को मूलभूत आवश्यकता जैसे कपड़ा (प्रत्येक सदस्य को दो जोड़ी), गद्दा, तकिया, कंबल, सूखा राशन किट का वितरण किया जा रहा है। जिला प्रशासन की स्वास्थ्य टीम द्वारा सभी प्रभावित क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है, और सभी संभावित मौसमी बिमारियों की जांच की जा है।
एवं नगर में कुल 03 जगह (आंगनबाड़ी केन्द्र बंगाली कैम्प होम्यापैथी अस्पताल के पास, सी.एस.सी. सेन्टर बंगाली कैम्प, आंगनबाड़ी केन्द्र वार्ड क्रमांक-01 राय कैम्प) स्वास्थ्य शिविर स्थापित किया गया है।
प्रभावित सभी घरों में गाद युक्त मिट्टी सफाई, नाली सफाई का कार्य लगातार किया जा रहा है। पेयजल व्यवस्था हेतु क्षतिग्रस्त पाईप की मरम्मत की जा चुकी है, पानी की जांच उपरांत पेयजल व्यवस्था प्रारंभ की जायेगी। वर्तमान में नगर पालिका द्वारा टैंकर के माध्यम से पीने योग्य पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। एन.एम.डी.सी. किरन्दुल द्वारा सभी पीडि़त परिवारों को तत्कालिक सहायता के रूप में 20000/- (बीस हजार रूपये) की सहायता राशि चेक के माध्यम से वितरण किया गया है, तथा विस्तृत क्षति का आकलन कर उचित मुआवजा का भुगतान किया जायेगा।