धमतरी

आरुषि कश्यप, नियति समुंद का प्रयास विद्यालय में चयन
28-Jul-2024 2:07 PM
आरुषि कश्यप, नियति समुंद का प्रयास विद्यालय में चयन

नगरी, 28 जुलाई। शासकीय माध्यमिक विद्यालय बोडरा, संकुल केन्द्र फरसिया, विकास खंड नगरी के छात्रा कुमारी आरूषि कश्यप पिता शांतनु कश्यप एवं कुमारी नियति समुंद पिता टीकेश कुमार समुंद का चयन प्रयास आवासीय विद्यालय में चयन हुआ है। ज्ञात हो कि प्रयास आवासीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम 20 दिन पूर्व जारी हुआ था तथा चयन सूची 25/07/2024 को गुरुवार को जारी हुआ है, जिसमें दोनों बालिका ने स्थान बनाया है। दोनों बालिका शुरू से होनहार छात्र रहे हैं तथा शासकीय मा शाला बोडरा का छात्रा नायक व उप छात्रा नायक के रूप में प्रतिनिधित्व करते रहे हैं।

शाला परिवार मा शाला बोडरा के प्रधान पाठक एम के बोरझा, शिक्षका गौरी साहू,भूपेश कुमार बनपेला, गोविंद राम निषाद, गऊकरण कश्यप, विकास कुमार कश्यप शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर पुजारी एवं प्राथमिक शाला के शिक्षिका अलका नाग, ध्रुव पद्मावती  एवं संकुल के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं के साथ संकुल समन्वयक लोन्हारे, संकुल प्राचार्य नीरज सोन, विकास खंड शिक्षा अधिकारी केएल साहू, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी महेश्वरी ध्रुव, कौशल प्रसाद साहू प्रधान पाठक माध्यमिक शाला गोरेगांव, सिद्धेश्वर साहू समन्वयक अमाली आदि ने  दोनों छात्राओं के उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं एवं  बधाई संदेश प्रेषित किए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news