कवर्धा

मिडिल स्कूल लेन्जाखार में शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम
28-Jul-2024 2:08 PM
मिडिल स्कूल लेन्जाखार में शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम

बोड़ला, 28 जुलाई। शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत लेंजा खार के मिडिल स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।  स्कूल शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश में महत्वपूर्ण कार्यक्रम ‘शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम’ का आयोजन छत्तीसगढ़ के समस्त विद्यालयों में 22 से 28 जुलाई तक किया जा रहा है। इसी तारतम्य में विकासखण्ड बोड़ला के मिडिल स्कूल लेन्जाखार में भी यह कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक दिवस निर्धारित रूप रेखा अनुसार किया जा रहा है।

जिसमे प्रथम दिवस टीएलएम दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने मिलकर टीएलएम निर्माण कर इसके महत्व को समझाया गया।

द्वितीय दिवस एफएलएन दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें बच्चों में मूलभूत अवधारणा विकसित करना, साथ ही बच्चों को अलग अलग समूह में बांटकर ग्रुप लर्निग पिअर लर्निंग कराया गया।

तृतीय दिवस खेल एवं योगा दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें शाला में योगा क्लास का आयोजन किया गया फिर स्थानीय खेल जैसे फुगड़ी, कैरम, के साथ माइंड गेम एवम बिल्लस , गेड़ी इत्यादि खेल का आयोजन विद्यालय में किया गया।

 चतुर्थ दिवस को सांस्कृतिक दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़ के हिस्सा लिए। इस अवसर पर संकुल समन्वयक बी आर जोशी, शाला प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष रमेश साहू , प्रधान पाठक बी आर निषाद , शिक्षक कमलेश लांझे द्वारा बच्चों को शिक्षा सप्ताह के उद्देश्य एवं  महत्व के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें समस्त बच्चे शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news